आईपीएल दुनिया की सबसे लोकप्रिय लीग है, जिसे भारत के साथ पूरी दुनिया में पसंद किया जाता है। आईपीएल की शुरुआत साल 2008 में हुई थी, अब तक इसके 12 सीजन खेले जा चुके हैं। आईपीएल में दुनिया भर के खिलाड़ी आकर खेलते हैं और अपने प्रदर्शन से दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रहते हैं। आप सब ने देखा होगा कि आईपीएल के हर सीजन में नए रिकॉर्ड बनते और टूटते हैं। इनमें से एक रिकॉर्ड है सबसे तेज़ लगाने का।
आईपीएल इतिहास में अब तक कुल 58 शतक लगे हैं, जिसमें से 36 शतक विदेशी बल्लेबाजों ने लगाए हैं तो वहीं 22 शतक भारतीय बल्लेबाजों द्वारा जड़े गए हैं। भारत की ओर से आईपीएल का सबसे पहला शतक मनीष पांडे ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेलते हुए डेकन चार्जेस के खिलाफ लगाया था। आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल (6) के नाम है, तो वहीं दूसरे नंबर पर विराट कोहली (5) हैं। आज हम उन भारतीय खिलाड़ियों के आंकड़ें देखेंगे जिन्होंने आईपीएल इतिहास में सबसे तेज़ शतक जड़ा है।
3. विराट कोहली
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली के नाम वैसे तो आईपीएल में 5 शतक हैं लेकिन इनके बल्ले से सबसे तेज़ शतक किंग्स इलेवन पंजाब के विरुद्ध निकला था। इसमें कोहली ने 47 गेंदों का सामना करते हुए शतक बनाया। इस मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी, बैंगलोर के बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 211/3 बनाए।
बारिश की वजह से पंजाब को 14 ओवरों में 203 रनों का लक्ष्य मिला, लेकिन पंजाब की टीम 120 रन ही बना पाई । इस मैच में कोहली ने 50 गेंदों पर 12 चौकों और 8 छक्कों की मदद से 113 रन बनाए थे।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
2. मुरली विजय
साल 2010 में मुरली विजय ने चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलते हुए राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 46 गेंदों में अपना शतक पूरा किया था। इस मैच में विजय ने 56 गेंदों में 11 छक्कों और 8 चौकों की मदद से 127 रन बनाए थे। चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और मुरली विजय के शतक की बदौलत 20 ओवरों में 246/5 बनाए। इसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम 20 ओवरों में 227 रन ही बना पाई और चेन्नई ने राजस्थान को 23 रनों से मात दी।
1. यूसुफ पठान
आईपीएल में सबसे शतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज यूसुफ पठान हैं। यूसुफ ने ये शतक राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए मुंबई इंडियंस के खिलाफ 37 गेंदों में बनाया था। अपनी इस तूफानी पारी में उन्होंने 9 चौके और 8 छक्के भी जड़े थे। 2010 में मुंबई और राजस्थान के बीच हुए इस मुकाबले में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 212 रन बनाए।
इसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम 20 ओवरों में 208 रन ही बना सकी। युसूफ को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया था।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं