आईपीएल में सबसे तेज़ शतक लगाने टॉप 3 भारतीय बल्लेबाज 

Neeraj
विराट कोहली
विराट कोहली

2. मुरली विजय

मुरली विजय
मुरली विजय

साल 2010 में मुरली विजय ने चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलते हुए राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 46 गेंदों में अपना शतक पूरा किया था। इस मैच में विजय ने 56 गेंदों में 11 छक्कों और 8 चौकों की मदद से 127 रन बनाए थे। चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और मुरली विजय के शतक की बदौलत 20 ओवरों में 246/5 बनाए। इसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम 20 ओवरों में 227 रन ही बना पाई और चेन्नई ने राजस्थान को 23 रनों से मात दी।

1. यूसुफ पठान

यूसुफ पठान
यूसुफ पठान

आईपीएल में सबसे शतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज यूसुफ पठान हैं। यूसुफ ने ये शतक राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए मुंबई इंडियंस के खिलाफ 37 गेंदों में बनाया था। अपनी इस तूफानी पारी में उन्होंने 9 चौके और 8 छक्के भी जड़े थे। 2010 में मुंबई और राजस्थान के बीच हुए इस मुकाबले में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 212 रन बनाए।

इसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम 20 ओवरों में 208 रन ही बना सकी। युसूफ को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया था।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links