#2 विराट कोहली (54.57)
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपने पूरे वनडे करियर में ऑस्ट्रेलिया की टीम के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन किया है और उनका रिकॉर्ड भी इस बात का गवाह है। विराट ने वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुल 40 मैच खेले हैं और इन 40 मैचों की 38 पारियों में उन्होंने 54.57 की बेहतरीन औसत से 1910 रन बनाये हैं। इस दौरान विराट के बल्ले से 8 शतक और 8 अर्धशतक निकले हैं। विराट वनडे प्रारूप के वर्तमान समय में सबसे बड़े बल्लेबाज हैं और आगामी वनडे सीरीज में यह बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और अच्छा प्रदर्शन कर अपने रिकॉर्ड को और बेहतर करने की कोशिश करेगा।
#1 रोहित शर्मा (61.33)
हिटमैन रोहित शर्मा आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे में केवल टेस्ट सीरीज के लिए ही उपलब्ध रहेंगे। रोहित को चोट की वजह से वनडे और टी20 में आराम दिया गया है। रोहित ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के प्रमुख बल्लेबाज रहें हैं और वनडे में उनका रिकॉर्ड भी इस टीम के खिलाफ शानदार है। रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 40 वनडे मैचों में 61.33 की औसत से 2208 रन बनाये हैं।