#2 राहुल द्रविड़ (619)
टेस्ट क्रिकेट में द वॉल के नाम से मशहूर पूर्व भारतीय बल्लेबाज राहुल द्रविड़ ने साल 2003-04 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कमाल की बल्लेबाजी की थी। इस सीरीज में द्रविड़ ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने जमकर रन बटोरे थे और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड टेस्ट जीत में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इस सीरीज के चार मैचों की 8 पारियों में द्रविड़ ने 123.8 की लाजवाब औसत से 619 रन बनाए थे। इस दौरान द्रविड़ ने 1 शतक और 3 अर्धशतकीय पारियां खेली थी। द्रविड़ ने इस सीरीज में एक दोहरा शतक भी लगाया था।
#1 विराट कोहली (692)
भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने साल 2014-15 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपनी बल्लेबाजी से टेस्ट क्रिकेट में एक नया मुकाम बनाया था। इस सीरीज में विराट ने ऑस्ट्रेलिया के मजबूत गेंदबाजी आक्रमण के सामने ढेर सारे रन बनाए थे। कोहली ने सीरीज में खेले 4 मैचों की 8 पारियों में 86.5 की औसत से 692 रन बनाए थे। इस दौरान विराट ने चार शतक और एक अर्धशतक बनाया था।