#2 वीरेंदर सहवाग
भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग भी श्रीलंका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों में लगातार शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों में शामिल हैं। उन्होंने 2009 में 3 मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच की पहली पारी में 131 और तीसरे मैच की पहली पारी में 293 रनों की पारी खेली थी। इसके बाद उन्होंने 2009 के श्रीलंका दौरे पर पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में 109 रनों की पारी खेली थी। इस तरह सहवाग ने भी अपना नाम इस लिस्ट में शामिल करवाया था।
#3 विराट कोहली
विराट कोहली भी श्रीलंका के खिलाफ लगातार 3 टेस्ट मैचों में 3 शतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाजों की सूची में शामिल हैं। उन्होंने 2017 के घरेलू टेस्ट सीरीज में 3 लगातार मैचों में शतक जड़े थे, जिसमें 2 दोहरे शतक भी शामिल थे। उन्होंने इस सीरीज के पहले मैच की दूसरी पारी में 104* रनों की पारी खेली। इसके बाद दूसरे मैच की पहली पारी में 213 और तीसरे मैच की पहली पारी में 243 रन की लाजवाब पारी खेली थी।