#2 ऋषभ पंत
टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने पिछले कुछ समय में अपने आप को भारतीय टीम का एक बहुत ही महत्वपूर्ण खिलाड़ी साबित किया है। पंत जिस तरह से बल्लेबाजी करते हो उससे विपक्षी टीम दबाव में आ जाती है और उनके पास किसी भी गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ तेजी से रन बटोरने की कला भी है। पंत इंग्लैंड में बहुत ही महत्वपूर्ण खिलाड़ी साबित होंगे क्योंकि टीम को कई बार तेज पारी की जरूरत होगी और यह काम पंत बखूबी कर सकते हैं। पंत हाल ही में जिस तरह की बेहतरीन फॉर्म में थे, ऐसे में उनके बल्ले से फाइनल में शतक की उम्मीद की जा सकती है।
#1 विराट कोहली
फाइनल मुकाबले में जिस बल्लेबाज से शतक की सबसे ज्यादा उम्मीद होगी वह विराट कोहली हैं। विराट कोहली पिछले काफी समय से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कोई भी शतकीय पारी नहीं खेल पाए हैं और वह लगातार अपनी अर्धशतकीय पारियों को शतक में तब्दील करने के लिए संघर्ष करते नजर आए हैं। हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने पिछले दौरे में जबरदस्त प्रदर्शन किया था। ऐसे में इस बार भी इंग्लैंड की परिस्थितियों में न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल मुकाबले में उनकी पारी की उम्मीद की जा रही है और विराट के पास वो काबिलियत भी है कि बड़े मुकाबले में शतक बनाएं।