टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाज के लिए लंबी पारी खेलना आसान नहीं होता है। बल्लेबाज को लंबी पारी खेलने के लिए काफी सयंम और सतर्कता दिखानी होती है। टेस्ट मैचों में फील्डर्स आपको घेर के खड़े होते हैं और उनको भेदना आसान नहीं होता है। बड़ी पारी खेलने का काम और मुश्किल हो जाता है , जब आपके विपक्ष में ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) जैसी मजबूत टीम हो। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दुनिया भर के बल्लेबाजों को रन बनाने में काफी संघर्ष करना पड़ता है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी हमेशा से ही मजबूत पक्ष रही है।
यह भी पढ़े: AUS v IND - ऑस्ट्रेलिया में भारत की 3 सबसे खास और यादगार टेस्ट जीत
भारत (Indian Cricket Team) और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैचों में आपस में कई मुकाबले खेले जा चुके हैं। एक बार फिर इन दोनों देशों के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज 17 दिसंबर से होने वाला है। दोनों ही देशों के बीच एक कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिलती है और भारतीय बल्लेबाजों के लिए बड़ी पारी खेलना इतना आसान नहीं होता है। हालांकि कई भारतीय बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में और भारत में बड़ी पारी खेलने में कामयाब हुए हैं। ऐसे में हम इस आर्टिकल में उन 3 भारतीय बल्लेबाजों के बारे में चर्चा करने जा रहे हैं , जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में सबसे बड़े व्यक्तिगत स्कोर बनाये हैं।
3 भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में सबसे बड़े व्यक्तिगत स्कोर बनाये
#3 राहुल द्रविड़ (233)
साल 2003 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में द्रविड़ ने अपने टेस्ट करियर की एक यादगार पारी खेली थी। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 556 रन बनाये थे। इतने बड़े स्कोर का जवाब देते हुए भारत की तरफ से द्रविड़ ने 446 गेंदों में 233 रन की शानदार पारी खेली थी। अपनी इस पारी में द्रविड़ ने 23 चौके और एक छक्का भी लगाया था। दूसरी पारी में भी द्रविड़ ने 72 रन की अहम पारी खेली थी और भारत को मैच जिताया था।