#2 राहुल तेवतिया
पिछले आईपीएल सीजन धमेदार ऑलराउंड प्रदर्शन के बाद राहुल तेवतिया चर्चा का विषय बन गए। उन्होंने गेंदबाजी तो अच्छी की लेकिन पंजाब किंग्स के खिलाफ उनकी धमाकेदार बल्लेबाजी ने सभी का मन मोह लिया। तेवतिया ने अपनी उस पारी में कॉट्रेल के एक ओवर में पांच छक्के लगाए थे और पूरी तरह से मैच पलट दिया था। उनकी शानदार प्रदर्शन के कारण हाल ही में उनका भारतीय टी20 टीम में भी चुना गया।
राहुल तेवतिया ने अपने टी 20 करियर में 70 मैच खेले हैं, जिसमें 148.71 के स्ट्राइक रेट से 986 रन बनाए हैं। दिलचस्प बात यह है कि तेवतिया की आक्रामक बल्लेबाजी शैली है, लेकिन वह टी20 क्रिकेट में अपना खाता खोलने से पहले कभी नहीं आउट हुए।
#1 विराट सिंह
आईपीएल 2021 से अपना आईपीएल डेब्यू करने वाले विराट सिंह ने इस सीजन मुंबई इंडियंस के खिलाफ सनराइज़र्स हैदराबाद की तरफ से डेब्यू किया। हालांकि अपने डेब्यू मैच में विराट 12 गेंदों में मात्र 12 रन ही बना पाए। इसके बावजूद विराट के अंदर भविष्य का स्टार बनने की काबिलियत है। विराट ने झारखंड के लिए घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है और इसी वजह से उन्हें हैदराबाद की टीम ने उन्हें ऑक्शन में खरीदा था। विराट ने 62 टी20 पारियों में 6 की औसत से 1,813 रन बनाये हैं। विराट के नाम बतौर भारतीय बल्लेबाज बिना शून्य पर आउट हुए सबसे ज्यादा पारियां खेलने का रिकॉर्ड दर्ज है।