3 भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में अपने डेब्यू टेस्ट में अर्धशतक बनाया 

वॉशिंगटन सुंदर और मयंक अग्रवाल 
वॉशिंगटन सुंदर और मयंक अग्रवाल 

ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट डेब्यू करना किसी भी खिलाड़ी के लिए आसान नहीं होता है। हालाँकि बतौर गेंदबाज आप अपना डेब्यू जरूर वहां करना चाहोगे लेकिन बल्लेबाज के रूप में आप शायद ही वहां डेब्यू करना चाहो। कोई भी बल्लेबाज जब टेस्ट डेब्यू करता है तो उस पर अपने पहले ही मैच में अच्छा करने का दवाब होता है और बल्लेबाज खुद भी अपने पहले मैच में अच्छा करके शानदार तरीके से शुरुआत करना चाहता है। भारत (Indian Cricket Team) और ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज में भी कई भारतीय खिलाधियों को डेब्यू का मौका मिला और उन खिलाड़ियों ने इन मौको को भुनाया भी है।

ऑस्ट्रेलिया में रन बनाना काफी मुश्किल होता है। यहाँ के हालत भारत से काफी अलग होते है और तेज गेंदबाजों की मूवमेंट और उछाल भरी गेंदों में रन बनाने के लिए काफी संयम दिखाना होता है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट इतिहास काफी पुराना है और भारत ने ऑस्ट्रेलिया में जाकर बहुत टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान कई बल्लेबाजों को डेब्यू करने का मौका मिला है और उनमें से कुछ ही बल्लेबाज टेस्ट डेब्यू में अर्धशतक लगाने में कामयाब हुए हैं।

आइये नजर डालते हैं उन 3 भारतीय बल्लेबाजों पर जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में अपने डेब्यू टेस्ट में अर्धशतक लगाया

#3 वॉशिंगटन सुंदर (2021)

वॉशिंगटन सुंदर
वॉशिंगटन सुंदर

तीसरे टेस्ट मैच में रविचंद्रन अश्विन के चोटिल होने के बाद स्क्वॉड में शामिल वॉशिंगटन सुंदर को गाबा टेस्ट में डेब्यू का मौका मिला। इस मैदान पर जहाँ ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी है , ऐसे में भारत के लिए यह टेस्ट मैच और भी मुश्किल था। अपने डेब्यू टेस्ट में गेंदबाजी करते हुए सुन्दर ने 3 विकेट लिए लेकिन सुंदर ने अपनी पहली टेस्ट पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक बनाया और भारत को मुश्किल स्थिति से उभारा। सुंदर ने आउट होने से पहले 144 गेंदों में 62 रन की शानदार पारी खेली।

#2 मयंक अग्रवाल (2018)

मयंक अग्रवाल
मयंक अग्रवाल

2018 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट में अपना डेब्यू करने वाले मयंक अग्रवाल को घरेलू क्रिकेट में लम्बे समय तक अच्छे प्रदर्शन के बाद भारतीय टेस्ट टीम में मौका मिला था। अपनी पहली ही टेस्ट पारी में अग्रवाल ने शानदार बल्लेबाजी की थी और सभी को अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया था। उस टेस्ट मैच में बतौर ओपनर अपनी पहली पारी में अग्रवाल ने 161 गेंदों में 76 रन बनाये थे। इसके अलावा दूसरी पारी में भी अग्रवाल ने 42 रन बनाये थे और भारत की टेस्ट जीत में अहम भूमिका निभाई थी।

#1 दत्तू फडकर (1947)

दत्तू फडकर
दत्तू फडकर

12 दिसंबर, 1947 में सिडनी के मैदान में अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले दत्तू फडकर की पहचान एक ऑलराउंडर तौर पर थी। इस खिलाड़ी को विदेशों में खासकर ऑस्ट्रेलिया में शानदार प्रदर्शन के लिए याद किया जाता है। अपने पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खतरनाक तेज गेंदबाजों के सामने नंबर 8 पर बल्लेबाजी करने आये फडकर ने शानदार अर्धशतक बनाया। फडकर ने 97 गेंदों पर 51 रन की पारी खेली थी। इसी मैच में इन्होंने गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट भी निकाले थे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now