3 भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने IPL में एक सीजन में सबसे ज्यादा बार 400+ रन बनाये 

रोहित शर्मा और विराट कोहली
रोहित शर्मा और विराट कोहली

#2 विराट कोहली (7)

विराट कोहली
विराट कोहली

वैसे तो भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को किसी भी तरह की परिचय की आवश्यकता नहीं है, उनका नाम ही उनका व्यक्तित्व बताने जितना काफी विराट है। विराट कोहली ने अपनी बल्लेबाजी से अंतर्राष्ट्रीय रिकॉडों के साथ-साथ आईपीएल टूर्नामेंट में भी कई रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किये हैं। उन्होंने आईपीएल टूर्नामेंट में कुल 7 बार 400+ रन स्कोर किए हैं। बतौर बल्लेबाज उनका सबसे बेहतरीन सीजन 2016 का माना जाता है, जिसमें उन्होंने कुल 4 शतक लगाते हुए 973 रन जोड़े थे। विराट कोहली अभी तक कुल 192 मैच खेल चुके हैं और 38.16 की औसत और 130.73 के स्ट्राइक रेट के साथ कुल 5878 रन आईपीएल में बना चुके हैं।

#1 सुरेश रैना (9)

सुरेश रैना
सुरेश रैना

पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना को आईपीएल के सबसे कामयाब बल्लेबाजों में शुमार किया जाता है। रैना ने अपने आईपीएल करियर में कुल 9 बार (सबसे ज्यादा) आईपीएल सीजन में 400+ रन स्कोर किए हैं जिसमें से 2013 में उन्होंने सबसे ज्यादा 548 रन बनाए थे। उन्होंने 193 मैच खेलते हुए 33.34 की शानदार औसत और 137.14 के स्ट्राइक रेट से कुल 5368 रन बनाए हैं । वैसे तो सुरेश रैना कुछ व्यक्तिगत कारणों से पिछले सीजन आईपीएल नहीं खेल पाए थे लेकिन इस बार आशा है कि वह अपने खेल से दर्शकों को रिझाने में कामयाब होंगे।

Quick Links