आपमें से काफी लोगो ने लिस्ट ए क्रिकेट के बारे में सुना होगा। कई लोग इसके बार में अच्छे से वाकिफ होंगे और कुछ लोग जिन्हें ठीक से नहीं पता उन्हें हम आगे समझायेंगे। लिस्ट ए क्रिकेट में वनडे मैचों को शामिल किया जाता है फिर ये मैच अंतर्राष्ट्रीय स्तर के हों या फिर घरेलू। वहीं 40 से 60 ओवरों वाले मैच भी लिस्ट ए के अंदर ही आते हैं। भारत में भी लिस्ट ए क्रिकेट घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय के रूप में काफी बड़े पैमाने पर खेला जाता है। कई खिलाड़ी घरेलू लिस्ट ए क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करके भारत के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर भी खेलने का मौका पाते हैं।
लिस्ट ए मैचों में भारत के कई खिलाड़ी अलग-अलग स्तर पर हिस्सा लेते हैं और सभी को अपना हुनर दिखाने का मौका मिलता है। बात की जाए बल्लेबाजों की तो कई बल्लेबाजों ने लिस्ट ए क्रिकेट में शतक बनाये हैं। लिस्ट ए में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज एबी डीवीलियर्स के नाम है। उन्होंने 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ महज 31 गेंदों में शतक जड़ा था। आज हम 3 ऐसे भारतीय बल्लेबाजों की चर्चा करने जा रहे हैं, जिन्होंने लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज शतक बनाया हैl
यह भी पढ़ें: 4 प्रमुख खिलाड़ी जिनका नाम ऑक्शन लिस्ट में होने के बावजूद अनाउन्स नहीं किया गया
3 भारतीय बल्लेबाज जिनके नाम लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड है
#3 विराट कोहली (52 गेंद) बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2013
भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली के नाम अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत के लिए सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है। वहीँ विराट का यह शतक लिस्ट ए क्रिकेट में किसी भी भारतीय बल्लेबाज के द्वारा लगाया गया तीसरा सबसे तेज शतक है। 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में 360 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए नंबर 3 पर विराट ने ताबड़तोड़ पारी खेली थी और महज 52 गेंदों में शतक जड़ दिया था। अपनी इस पारी में विराट ने 8 चौके और 7 छक्के लगाए थे।
#2 सूर्यकुमार यादव (50 गेंद) बनाम पुडुचेरी, 2021
हाल ही में अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर भारतीय टी20 टीम में चुने गए मुंबई के विष्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा है और उन्होंने आज विजय हजारे ट्रॉफी में पुडुचेरी के खिलाफ महज 50 गेंदों में शतक बनाते हुए बतौर भारतीय बल्लेबाज लिस्ट ए क्रिकेट के इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक बना दिया। सूर्यकुमार ने अपनी इस पारी में 58 गेंदों में 133 रन बनाये और कप्तान पृथ्वी शॉ के साथ मिलकर पुडुचेरी के गेंदबाजों की जमकर पिटाई की।
#1 युसूफ पठान (40 गेंद) बनाम महाराष्ट्र, 2010
ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करने के लिए मशहूर भारतीय बल्लेबाज युसूफ पठान ने 2010 में बड़ौदा के लिए खेलते हुए महाराष्ट्र के खिलाफ एक तूफानी पारी खेली थी और भारत के लिए लिस्ट ए क्रिकेट के इतिहास का सबसे तेज शतक महज 40 गेंदों में जड़ दिया था। नंबर पांच पर बल्लेबाजी करने उतरे पठान ने 42 गेंदों में नाबाद 108 रन बनाये थे और अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई थी। अपनी इस पारी में पठान ने 8 चौके और 10 छक्के लगाए थे।