#2 विराट कोहली (431)
भारतीय कप्तान विराट कोहली का प्रदर्शन इस साल टीम इंडिया के लिए उतना शानदार नहीं रहा है। हालांकि विराट ने इस साल 400 से भी ज्यादा रन बनाए हैं लेकिन यह प्रदर्शन कोहली के स्तर के मुताबिक नहीं रहा है। इस साल विराट कोहली के बल्ले से एक भी शतक नहीं निकला है। विराट कोहली के डेब्यू वाले साल को हटा दें तो यह पहला साल है, जब वह एक भी शतक बनाने में नाकाम रहे। इस साल विराट कोहली ने 9 वनडे मैच खेले और पांच अर्धशतकों की मदद से 431 रन बनाए।
#1 केएल राहुल (443)
भारतीय टीम के लिए इस साल केएल राहुल का बल्ला खूब चला है। वर्तमान में विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका निभाने वाले राहुल ने वनडे में भारत के लिए इस साल सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। केएल राहुल ने साल टीम इंडिया के लिए 9 मैच खेले हैं और 55.37 की औसत से 443 रन बनाए हैं। इस दौरान राहुल ने एक शतक और तीन अर्धशतक भी जड़े हैं। राहुल का इस साल उनका सर्वाधिक स्कोर 112 रन है। केएल राहुल का स्ट्राइक रेट भी शानदार रहा है और इस साल उन्होंने 106 से भी ज्यादा के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है।