3 भारतीय खिलाड़ी जो पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच खेलने पर मचा सकते थे तबाही

ये खिलाड़ी पाकिस्तान के खिलाफ जबरदस्त खेल दिखा सकते हैं
ये खिलाड़ी पाकिस्तान के खिलाफ जबरदस्त खेल दिखा सकते हैं

3 Indian Batters Could have Scored Brilliantly Against Pakistan in Tests : भारत और पाकिस्तान के बीच टेस्ट क्रिकेट का आयोजन नहीं होता है। काफी लंबे समय से भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कोई भी टेस्ट मुकाबला नहीं खेला है। पाकिस्तान ने समय-समय पर टेस्ट मैचों के आयोजन की मांग की है लेकिन भारत ने इसे ठुकरा दिया है। हालांकि कई सारे फैंस चाहते हैं कि दोनों टीमों के बीच टेस्ट मैचों का आयोजन भी हो।

भारत और पाकिस्तान के बीच टेस्ट का इतिहास काफी शानदार रहा है। मुल्तान में वीरेंदर सहवाग के तिहरे शतक, कराची में इरफान पठान की हैट्रिक और रावलपिंडी में राहुल द्रविड़ की शानदार पारी को कभी नहीं भुलाया जा सकता है। अगर वर्तमान में दोनों टीमों के बीच टेस्ट मैचों का आयोजन हो तब भी कई यादगार परफॉर्मेंस देखने को मिल सकते हैं।

3 खिलाड़ी जो पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट में कर सकते थे बेहतर

हम आपको उन 3 भारतीय बल्लेबाजों के बारे में बताते हैं जो पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच होने पर कई जबरदस्त पारियां खेल सकते हैं।

3.यशस्वी जायसवाल

बाएं हाथ के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का टेस्ट करियर अभी तक काफी शानदार रहा है। उन्होंने अपने करियर में कुल 9 टेस्ट मैच खेले हैं और इस दौरान 1 हजार से ज्यादा रन बना चुके हैं। यशस्वी जायसवाल 3 शतक और 2 अर्धशतक इस दौरान लगा चुके हैं। ऐसे में कहा जा सकता है कि अगर पाकिस्तान के खिलाफ भी यशस्वी जायसवाल खेलते हैं तो फिर काफी शानदार बैटिंग कर सकते हैं। बाएं हाथ का होने की वजह से वो ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी कर सकते हैं।

2.ध्रुव जुरेल

ध्रुव जुरेल को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान खेलने का मौका मिला था और उस दौरान उन्होंने काफी ज्यादा प्रभावित किया था। अभी तक 3 टेस्ट मैचों में जुरेल 190 रन बना चुके हैं। उनका उच्चतम स्कोर 90 रन रहा है। जुरेल की खास बात यह है कि वो स्कोरबोर्ड को चलाते रहते हैं और रनों की गति को कम नहीं होने देते हैं। ऐसे में वह भी पाकिस्तान के खिलाफ काफी कारगर साबित हो सकते थे।

1.ऋषभ पंत

ऋषभ पंत भारत के लिए वनडे और टी20 में भले ही उतना सफल नहीं रहे हैं लेकिन टेस्ट मैचों में काफी जबरदस्त खेल उन्होंने दिखाया है। उन्होंने अभी तक 33 टेस्ट मैचों में 2271 रन बनाए हैं। वो 5 शतक और 11 अर्धशतक अभी तक लगा चुके हैं। पंत की खास बात यह है कि वो जब तक क्रीज पर रहते हैं, काफी धुआंधार बल्लेबाजी करते हैं और ऐसे में अगर वो पाकिस्तान के खिलाफ खेलते तो तबाही मचा सकते थे।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now