3 भारतीय बल्लेबाज जो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथे टी20 मुकाबले में जड़ सकते हैं शतक 

India v Zimbabwe - ICC Men
सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी के दौरान

3 Indian Batters who can hit a century in fourth T20I vs South Africa: दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। सीरीज का आगाज 8 नवंबर को डरबन में खेले गए मुकाबले से हुआ था, जिसे टीम इंडिया ने 61 रन से जीता था। दूसरे मैच में प्रोटियाज टीम ने वापसी की और 3 विकेट से जीत दर्ज की थी। तीसरा मुकाबला सेंचुरियन में खेला गया था, जिसे मेन इन ब्लू 11 रन से जीतने में कामयाब रही थी।

सीरीज का चौथा मैच 15 नवंबर को जोहानिसबर्ग में होगा। इस सीरीज में अब तक हुए तीन मैचों में दो भारतीय बल्लेबाज शतक लगा चुके हैं। चौथे मैच में भारतीय बल्लेबाज धमाल मचाते हुए नजर आ सकते हैं। इस आर्टिकल में हम उन 3 भारतीय बल्लेबाजों का जिक्र करेंगे, जो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथे टी20 मुकाबले में शतक बना सकते हैं।

3. अभिषेक शर्मा

बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा तेज गति से रन बनाना पसंद करते हैं। पिछले मुकालबे में उनका खतरनाक अंदाज देखने को मिला। उन्होंने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 25 गेंदों में 50 रन बनाए थे। पूरी उम्मीद है कि अभिषेक चौथे मैच में भी अपनी इस लय को बरकरार रखने में कामयाब होंगे। अभिषेक के बल्ले से चौथे टी20 में शतक निकल सकता है। वह टी20 इंटरनेशनल में एक शतक लगा चुके हैं। प्रोटियाज गेंदबाजों को अभिषेक से बच कर रहना होगा।

2. तिलक वर्मा

तिलक वर्मा ने सीरीज के तीसरे मैच में 56 मुकाबलों में 107 रन बनाए थे। उनकी पारी में आठ चौके और 7 छक्के शामिल रहे। सीरीज के पहले दोनों मैचों में तिलक को अच्छा स्टार्ट मिला था, लेकिन तब वो बड़ी पारी खेलने में सफल नहीं हो पाए थे। तिलक चौथे मैच में भी अपनी गजब की फॉर्म का जलवा बिखेर सकते हैं और सीरीज में दूसरा शतक लगा सकते हैं।

1. सूर्यकुमार यादव

सूर्यकुमार यादव टी20 इंटरनेशनल में चार शतक ठोक चुके हैं। उनका पिछला शतक दिसंबर 2023 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आया था, जो उन्होंने जोहानिसबर्ग में बनाया था। उस मैच में सूर्यकुमार ने 56 गेंदों पर 100 रन बनाए थे। चौथा मैच जोहानिसबर्ग में ही होना है, ऐसे में सूर्या इस मैदान पर अपना दूसरा शतक जमा सकते हैं। बस उन्हें एक अच्छे स्टार्ट की जरूरत होगी।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications