India vs South Africa 4th t20I Probable Indian Playing 11 : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चार मैचों की टी20 सीरीज काफी रोमांचक मोड़ पर पहुंच गई है। टीम इंडिया ने तीसरा मुकाबला जीतकर सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। अब चौथा मैच निर्णायक हो गया है। टीम इंडिया चाहेगी कि इस मुकाबले को जीतकर सीरीज भी अपने नाम की जाए। वहीं इस मैच के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में भी बड़ा बदलाव हो सकता है।
भारत के लिए अभी तक पहले तीन मैचों में अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन ने ओपन किया है। दोनों ही खिलाड़ियों का प्रदर्शन मिला-जुला रहा है। अभिषेक शर्मा ने पहले दो मैचों में फ्लॉप होने के बाद तीसरे मैच में धुआंधार अर्धशतक लगाया। जबकि संजू सैमसन पहले मैच में विस्फोटक शतक लगाने के बाद अगली दो पारियों में खाता भी नहीं खोल पाए। ऐसे में इनमें से किसी एक ओपनर को बाहर बैठाया जा सकता है और विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा को मौका दिया जा सकता है।
संजू सैमसन की जगह जितेश शर्मा को मिलेगा मौका?
जितेश शर्मा एक बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज हैं लेकिन उन्हें इस सीरीज में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है। ऐसे में टीम मैनेजमेंट उन्हें भी ट्राई करना चाहेगा और चौथे मुकाबले में जितेश को मौका दिया जा सकता है। चुंकि जितेश शर्मा एक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं तो इस बात की भी संभावना हो सकती है कि संजू सैमसन को ड्रॉप करके जितेश को खिला लिया जाए। अगर टीम मैनेजमेंट ने जगह बनाने की कोशिश की तभी सैमसन को ड्रॉप किया जाएगा।
इसके अलावा बाकी टीम वही रह सकती है। हालांकि रिंकू सिंह की फॉर्म को लेकर सवालिया निशान जरूर है, क्योंकि वो अभी तक अपनी क्षमता के हिसाब से नहीं खेल पाए हैं। जबकि कप्तान सूर्यकुमार यादव से भी बेहतर परफॉर्मेंस की उम्मीद टीम इंडिया करेगी। गेंदबाजी में भी एक बदलाव हो सकता है। रवि बिश्नोई को रेस्ट देकर विजयकुमार व्यस्क को आजमाया जा सकता है। उन्हें भी अभी तक इस सीरीज में मौका नहीं मिला है।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथे टी20 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
अभिषेक शर्मा, जितेश शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार व्यस्क और वरुण चक्रवर्ती।