3 भारतीय बल्लेबाज जो Champions Trophy 2025 में लगा सकते हैं सबसे ज्यादा छक्के

India v New Zealand - ICC Men
रोहित शर्मा के पास लंबे-लंबे छक्के लगाने की काबिलियत है

Most Sixes In Champions Trophy : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज होने में चंद दिन ही रह गए हैं। हर एक टीम की यही ख्वाहिश होगी कि आईसीसी के इस बड़े टूर्नामेंट को अपने नाम करें। पिछली बार पाकिस्तान ने भारत को हराकर इस अवॉर्ड को अपने नाम किया था। हालांकि टीम इंडिया इस बार चैंपियंस ट्रॉफी के लिए प्रबल दावेदार है। इसकी वजह यह है कि भारत के पास कई सारे जबरदस्त बल्लेबाज मौजूद हैं। रोहित शर्मा, विराट कोहली और शुभमन गिल समेत कई सारे धाकड़ बल्लेबाज टीम में मौजूद हैं। इसी वजह से टीम इंडिया की दावेदारी काफी मजबूत हो जाती है।

Ad

भारतीय बल्लेबाजों के पास छक्के लगाने की भी काफी काबिलियत है। हम आपको बताते हैं कि वो तीन भारतीय बल्लेबाज कौन-कौन से हो सकते हैं जो चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा छक्के जड़ सकते हैं।

3.श्रेयस अय्यर

श्रेयस अय्यर इस वक्त काफी बेहतरीन फॉर्म में हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पहले दोनों ही मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है। अय्यर इस वक्त ना केवल रन बना रहे हैं, बल्कि तेजी से स्कोर कर रहे हैं। उनके पास लंबे-लंबे हिट लगाने की क्षमता है। खासकर स्पिनर्स के खिलाफ वो बड़े छक्के लगाते हैं। वहीं छोटी गेंद के खिलाफ उनकी जो कमजोरी थी, वो भी लगता है कि अब दूर हो गई है। ऐसे में श्रेयस अय्यर भी काफी छक्के चैंपियंस ट्रॉफी में जड़ सकते हैं।

2.ऋषभ पंत

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को उनकी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है। पंत ऐसे बल्लेबाज हैं जो कुछ ही गेंद पर मैच का रुख पलट सकते हैं। पंत के पास लंबे-लंबे हिट लगाने की क्षमता है। अगर वो एक बार क्रीज पर टिक गए तो फिर कई सारे छक्के एक ही मैच में जड़ सकते हैं।

1.रोहित शर्मा

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में धुआंधार शतक लगाकर कप्तान रोहित शर्मा ने फॉर्म में आने के संकेत दे दिए हैं। उन्होंने इस मैच में चौके-छक्कों की बरसात कर दी। इससे पता चलता है कि अब चैंपियंस ट्रॉफी में भी रोहित शर्मा का जलवा देखने को मिलेगा और वो बड़ी पारियां खेल सकते हैं। रोहित शर्मा के नाम छक्कों का कई रिकॉर्ड है। ऐसे में वो चैंपियंस ट्रॉफी में भी सबसे ज्यादा छक्के लगाने का कारनामा कर सकते हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications