3 Players not part of england series will play in Ranji Trophy : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का समापन होने के बाद सभी खिलाड़ियों को रणजी ट्रॉफी में खेलने की सलाह दी गई थी। दरअसल इस सीरीज में कई सारे बल्लेबाज ऐसे रहे थे जिनका प्रदर्शन काफी खराब रहा था। ऐसे में सीरीज खत्म होने के बाद हेड कोच गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा था कि डोमेस्टिक क्रिकेट को प्राथमिकता देनी जरूरी है। इसके बाद अब कई भारतीय खिलाड़ी ऐसे हैं जो इंग्लैंड सीरीज शुरु होने से पहले रणजी ट्रॉफी के अगले राउंड में खेलते हुए नजर आएंगे।
हम आपको ऐसे ही तीन भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं जो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खेले थे और रणजी ट्रॉफी के अगले राउंड का हिस्सा होंगे। इन खिलाड़ियों का चयन इंग्लैंड टी20 सीरीज के लिए नहीं हुआ है।
3.यशस्वी जायसवाल
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल रणजी ट्रॉफी के अगले राउंड का हिस्सा होंगे। मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के एक अधिकारी ने बताया कि यशस्वी जायसवाल ने कोच ओमकार साल्वी को बता दिया है कि वो रणजी ट्रॉफी के अगले राउंड के लिए उपलब्ध हैं। ऐसे में अगर मुंबई की टीम में यशस्वी जायसवाल का चयन होता है तो फिर रणजी ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आएंगे। जायसवाल का चयन इंग्लैंड टी20 सीरीज के लिए नहीं हुआ है।
2.शुभमन गिल
शुभमन गिल का बल्ला बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खामोश रहा था। वो उतने ज्यादा रन नहीं बना पाए थे। ऐसे में गिल के ऊपर भी काफी ज्यादा सवाल उठाए जा रहे थे। खबरों के मुताबिक शुभमन गिल कर्नाटक के खिलाफ रणजी ट्रॉफी का अगला मैच खेलेंगे और चैंपियंस ट्रॉफी के बाद उन्हें वनडे में लीडरशिप रोल में शामिल किया जा सकता है। इसका मतलब उन्हें उपकप्तानी शायद वनडे में दी जा सकती है।
1.ऋषभ पंत
विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने भी रणजी ट्रॉफी के अगले दौर में खेलने की बात कही है। डीडीसीए सचिव अशोक शर्मा ने बताया कि ऋषभ पंत ने पुष्टि की है कि वह राजकोट में सौराष्ट्र और दिल्ली के बीच होने वाले मैच में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली आगामी 5 मैचों की टी20 सीरीज में नहीं चुना गया है। इस दौरान वो रणजी ट्रॉफी का हिस्सा होंगे।