Indian Batters with most runs in T20I Sri Lanka Soil: भारतीय क्रिकेट टीम के श्रीलंका दौरे का आगाज 27 जुलाई से पल्लेकेले क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले मुकाबले से होगा। इसी सीरीज के जरिए टीम के नए मुख्य कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का कार्यकाल भी शुरू होगा, जिन्होंने हाल ही में राहुल द्रविड़ की जगह ली है।
हालांकि, इस सीरीज में रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा टीम का हिस्सा नहीं होंगे, क्योंकि ये तीनों दिग्गज टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं। ऐसे में देखने वाली बात होगी इनकी जगह कौन से खिलाड़ी स्क्वाड में चुने जाते हैं। श्रीलंका के खिलाफ टी20 में टीम इंडिया का रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है।
इस आर्टिकल में हम उन 3 भारतीय खिलाड़ियों का जिक्र करेंगे, जिन्होंने श्रीलंका की सरजमीं पर टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।
ये हैं वो 3 भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने T20I में श्रीलंका की सरजमीं पर सबसे अधिक रन बनाए हैं
3. सुरेश रैना
इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर भारत के पूर्व आक्रामक बल्लेबाज सुरेश रैना हैं। रैना ने श्रीलंका की सरजमीं पर पहला टी20 मैच 2009 में खेला था, जबकि आखिरी मैच 2018 में खेला था। बाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज ने 12 मैचों की 11 पारियों में 31.33 की औसत से 282 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 129.95 का रहा। वहीं, 47 रन रैना का उच्चतम स्कोर रहा।
2. शिखर धवन
लम्बे समय से टीम इंडिया से बाहर चले रहे सलामी बल्लेबाज शिखर धवन इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। धवन ने श्रीलंकाई धरती पर अपना पहला टी20 मैच 2018 में खेला था, जबकि आखिरी मैच 2021 में खेलते हुए दिखे थे। उन्होंने अब तक खेले 8 मैचों में 35.50 की औसत से 284 रन बनाए हैं। इस दौरान धवन के बल्ले से दो अर्धशतकीय पारियां निकली हैं और 90 रन उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।
1. विराट कोहली
टी20 इंटरनेशनल में श्रीलंका की धरती पर बतौर भारतीय बल्लेबाज सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम दर्ज है। कोहली ने 7 मैचों में 55.83 की औसत से 335 रन बनाए। इस दौरान किंग कोहली के बल्ले से 4 अर्धशतक निकले।