टी20 क्रिकेट में बल्लेबाजों जितना खुलकर बल्लेबाजी करने में आनंद आता है उतना ही गेंदबाजों के लिए इस प्रारूप में मुश्किलें होती हैं। बल्लेबाज तेजी से रन बनाने के लिए गेंदबाजों पर हावी होते हैं, ऐसे में गेंदबाज को काफी रन भी पड़ जाते हैं। इस प्रारूप में साधारण तौर पर गेंदबाज को 20-30 रन तो पड़ ही जाते हैं लेकिन कई बार अधिक पिटाई होने पर यह आंकड़ा 50 से भी ऊपर का पहुँच जाता है। पॉवरप्ले और मैदानों के छोटे आकर के कारण गेंदबाज के पास ज्यादा विकल्प नहीं होते हैं।
भारतीय टीम का इस साल टी20 में शानदार प्रदर्शन रहा है लेकिन टीम के गेंदबाजों की कई टी20 मैचों में जमकर पिटाई भी हुयी है। भारत के गेंदबाजों को इस प्रारूप का अच्छा अनुभव है लेकिन इसके बावजूद खराब गेंदबाजी के कारण गेंदबाजों ने टी20 की एक पारी में जमकर रन दिए हैं। इस आर्टिकल में हम 2020 में भारत की तरफ से टी20 मैच की एक पारी में सर्वाधिक रन खर्च करने वाले गेंदबाजों की बात करेंगे।
यह भी पढ़े : हार्दिक पांड्या की टेस्ट टीम में दोबारा वापसी को लेकर विराट कोहली का बड़ा बयान
3 भारतीय गेंदबाज जिन्होंने 2020 में टी20 की एक पारी में सर्वाधिक रन दिए
#3 दीपक चाहर (48) बनाम ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ा स्कोर खड़ा किया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कप्तान वेड और स्टीव स्मिथ ने अच्छी बल्लेबाजी की और ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 190 रन बनाये। इस मैच में भारतीय गेंदबाज दीपक चाहर काफी महंगे साबित हुए और ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने चाहर की गेंदों पर जमकर रन बटोरे। दीपक चाहर ने अपने 4 ओवर में बिना कोई विकेट लिए 48 रन खर्च कर दिए।