ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) का ब्रिस्बेन क्रिकेट ग्राउंड जो गाबा के नाम से मशहूर है , एक ऐतिहासिक क्रिकेट ग्राउंड है। इस ग्राउंड में ऑस्ट्रेलिया काफी समय से अजेय है और यहां आने वाली टीमों को टेस्ट में शिकस्त का ही सामना करना पड़ता है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी टेस्ट मैच भारत (Indian Cricket Team)को इसी मैदान पर खेलना है। इस मैदान में भारत का रिकॉर्ड काफी खराब है और यहाँ भारत को एक भी टेस्ट जीत नसीब नहीं हुयी है। इस मैदान पर खेले 6 टेस्ट मैचों में से 5 मैचों में भारत को हार मिली है और एक मैच ड्रॉ हुआ है।
यह भी पढ़े : 4 भारतीय बल्लेबाज जिनके नाम ब्रिस्बेन क्रिकेट ग्राउंड (गाबा) में टेस्ट शतक दर्ज है
आखिरी टेस्ट मैच में भारत को अगर ऑस्ट्रेलिया को पटखनी देखर सीरीज अपने नाम करनी है तो उसके गेंदबाजों का अच्छा प्रदर्शन करना बहुत जरूरी है। इस मैदान पर अक्सर वहीं टीम बाजी मारती है , जिस टीम के गेंदबाज विरोधी टीम को जल्द से जल्द आउट कर दें। भारतीय टीम इस समय चोट के दौर से गुजर रही है और चौथे टेस्ट में प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी शायद ना खेले। ऐसे में नए तेज गेंदबाजों के सामने अच्छी गेंदबाजी की चुनौती होगी। इस आर्टिकल में हम उन 3 भारतीय गेंदबाजों की बात करने जा रहे हैं , जिन्होंने गाबा में सर्वाधिक टेस्ट विकेट लिए हैं।
3 भारतीय गेंदबाज जिन्होंने ब्रिस्बेन क्रिकेट ग्राउंड (गाबा) में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट चटकाए हैं
#3 इशांत शर्मा (6)
भारतीय टीम के तेज गेंदबाजी के लीडर इशांत शर्मा मौजूदा समय में घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं और चोट से वापसी की कोशिश में हैं। इशांत ऑस्ट्रेलिया दौरे में चोट की वजह से शामिल नहीं किये गए थे। इस गेंदबाज ने पिछले कुछ सालों में भारत के लिए शानदार प्रदर्शन किया है और भारत की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इशांत ने गाबा में मात्र एक टेस्ट मैच खेला है और दोनों पारियों को मिलाकर कुल 6 विकेट लिए हैं।
#2 मदन लाल (8)
पूर्व भारतीय खिलाड़ी और 1983 विश्व कप जीतने वाली टीम के सदस्य मदन लाल को उनकी ऑलराउंड क्षमता के लिए जाना जाता था। मदन लाल दाएं हाथ के बल्लेबाज और मध्यम गति के गेंदबाज थे। इस दिग्गज ने भी अपने टेस्ट करियर में एक टेस्ट मैच गाबा में खेला है और शानदार गेंदबाजी की थी। मदन लाल ने 1977 में खेले टेस्ट मैच में कुल 6 विकेट लिए थे, जिसमे एक पारी में उन्होंने 5 विकेट भी चटकाए थे।
#1 इरापल्ली प्रसन्ना (8)
इरापल्ली प्रसन्ना के ऐसे स्पिन गेंदबाज थे जो भारतीय मैदानों के साथ विदेशों में भी शानदार प्रदर्शन करने में सफल रहे। भारत के लिए सबसे तेज 100 टेस्ट विकेट लेने का रिकॉर्ड प्रसन्ना के नाम था , जिसे बाद में रविचंद्रन अश्विन ने तोड़ा। प्रसन्ना अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाज को बड़ा शॉट खेलने पर मजबूर करते थे और उसका विकेट निकलते थे। इस दिग्गज ने गाबा में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं। प्रसन्ना ने गाबा में खेले 2 टेस्ट मैचों में कुल 8 विकेट अपने नाम किये।