Indian Captain With most Runs in T20I Series: भारत और जिम्बाब्वे (IND vs ZIM) के बीच पांच मैच की टी20 सीरीज अब समाप्त हो चुकी है। सीरीज में भारतीय टीम युवा खिलाड़ियों के साथ कमाल का प्रदर्शन करते हुए 4-1 से जीत अपने नाम की। जिम्बाब्वे के खिलाफ भारतीय टीम के युवा कप्तान शुभमन गिल का बल्ला जमकर बोला। उन्होंने सीरीज में शानदार बल्लेबाजी की। अपनी बल्लेबाजी के दमपर गिल के नाम खास रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। आज हम आपको गिल के वह रिकॉर्ड और 5 मैच की टी20 सीरीज में 3 भारतीय कप्तान के बारे में बताएंगे जिन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।
5 मैच की टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय कप्तान
3. सूर्यकुमार यादव
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में भारत का कप्तान बनाया गया था। सीरीज में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4-1 से जीत हासिल की थी। सीरीज में भारत के बल्लेबाज शुभमन गिल का बल्ला जमकर चला था। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बतौर कप्तान 144 रन बनाए थे।
2. शुभमन गिल
शुभमन गिल का बल्ला जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में जमकर चला। गिल ने पूरी सीरीज में बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए 170 रन बनाए। गिल ने सीरीज में दो अर्धशतक लगाए। उन्होंने भारत की सीरीज जीत में बल्ले से बहुमूल्य योगदान दिया। गिल बतौर कप्तान पांच मैचों की टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं।
1. विराट कोहली
भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान कर दिया है लेकिन उनके रिकॉर्ड्स आज भी हर किसी से आगे हैं। कोहली का बल्ला इस फॉर्मेट में जमकर चलता था। उन्होंने बतौर कप्तान भी टी20 इंटरनेशनल में कमाल की पारियां खेली है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 2021 में पांच मैचों की टी20 सीरीज में बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए 231 रन बनाए थे। विराट कोहली ने सीरीज में 3 अर्धशतक लगाए थे। कोहली ने सीरीज के आखिरी मुकाबले में बल्ले से तूफान मचाते हुए 52 गेंद पर 80 रन बनाए थे। विराट कोहली अब भारत के लिए वनडे और टेस्ट में ही खेलते हुए नजर आएंगे।