रोहित शर्मा ने रिटायरमेंट को लेकर दिया बड़ा हिंट, बताया आगे कब तक खेल सकते हैं?

South Africa v India: Final - ICC Men
रोहित शर्मा ने रिटायरमेंट को लेकर दी प्रतिक्रिया

Rohit Sharma Retirement Talks : टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने अपने रिटायरमेंट को लेकर बड़ा हिंट दिया है। एक इवेंट के दौरान रोहित शर्मा ने बताया कि वो कब तक खेल सकते हैं। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप का टाइटल जीता है और इसके बाद से ही कप्तान रोहित ब्रेक पर हैं।

रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान कर दिया था। उन्होंने कहा था कि टी20 से रिटायर होने के लिए इससे सही समय और कुछ नहीं हो सकता है। उन्होंने कहा कि यही था जो मुझे चाहिए था। मुझे कप चाहिए था और मुझे वो मिल गया।

रोहित शर्मा ने अपने फ्यूचर को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

रोहित शर्मा के टी20 फॉर्मेट से संन्यास लेने के बाद उनके वनडे और टेस्ट करियर को लेकर काफी आशंकाएं जताई जा रही थीं। फैंस के मन में कई तरह के सवाल थे कि रोहित शर्मा टेस्ट और वनडे में खेलेंगे या नहीं। हालांकि अब रोहित ने खुद इन सभी कयासों को दूर कर दिया है। उन्होंने अमेरिका में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि वो अभी खेलना जारी रखेंगे। उन्होंने कहा,

मैं पहले भी कह चुका हूं कि मैं ऐसा व्यक्ति नहीं हूं जो ज्यादा आगे की सोचता है। इसलिए यह स्पष्ट है कि आप मुझे आगे भी कुछ समय तक खेलते हुए देखेंगे।

रोहित शर्मा के इस बयान से पता चलता है कि वो वनडे में कम से कम अगले वर्ल्ड कप तक जरुर खेल सकते हैं। वो 2027 में होने वाले वर्ल्ड कप में शायद खेलना चाहते हैं।

रोहित शर्मा के अगर टी20 करियर की बात की जाए तो उन्होंने 159 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेलते हुए 4231 रन बनाए। इस फॉर्मेट में उनके नाम सबसे ज्यादा 5 शतक का रिकॉर्ड भी दर्ज है। रोहित ने कुल 32 अर्धशतक भी टी20 इंटरनेशनल में लगाए।

उन्होंने टी20 से संन्यास लेते वक्त कहा था कि उनका पहले से कोई प्लान नहीं था कि वो फाइनल के बाद संन्यास ले लेंगे लेकिन वर्ल्ड कप जीतने के बाद गुडबॉय बोलने से बेहतर कुछ और नहीं हो सकता है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now