21वीं सदी में SENA देशों में टेस्ट सीरीज जीतने वाले 3 भारतीय कप्तान

Rahul Dravid and his men after winning the Test series in England

#1.विराट कोहली (ऑस्ट्रेलिया, 2018-19)

Virat Kohli's champions

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में खेली गई टेस्ट सीरीज़ के शुरू होने से पहले भारत को जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा था। अपने नियमित कप्तान स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर के बिना खेल रही मेज़बान टीम भी भारत को हराने के लिए पुर-उम्मीद थी।

एडिलेड में पुजारा के शतक और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत पहला टेस्ट जीतने के बाद भारतीय टीम पर्थ में बिना किसी विशेषज्ञ स्पिनर के साथ उतरी, जिसकी खामियजा उन्हें भुगतना पड़ा। मेज़बान टीम ने अपने स्पिनर नाथन लायन के शानदार प्रदर्शन की बदौलत यह टेस्ट जीतकर इस सीरीज़ में बराबरी कर ली।

इसके बाद मेलबोर्न में खेले गए तीसरे टेस्ट में मयंक अग्रवाल के शानदार अर्धशतक पुजारा के शतक की बदौलत भारत ने 443/7 पर अपनी पारी घोषित की। इसके जवाब में बुमराह के 6 विकेटों की बदौलत मेज़बान टीम सिर्फ 151 रनों पर ढेर हो गई। इसके बाद भारत ने 106/8 पर अपनी दूसरी पारी घोषित कर 398 रनों का लक्ष्य दिया। लेकिन पूरी ऑस्ट्रेलिआई टीम सिर्फ 261 रन ही बना सकी और भारत ने यह मैच 137 रनों से जीत लिया।

इसके बाद सिडनी में खेला गया अंतिम टेस्ट कम रौशनी और बारिश की वजह से पूरे पांच दिन खेला नहीं जा सका और इसके ड्रॉ होते ही भारतीय टीम ने 2-1 से यह टेस्ट सीरीज़ जीतकर इतिहास रच दिया। इसके साथ ही भारतीय टीम टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऑस्ट्रेलिया को उसकी सरज़मीं पर हराने वाली पहली एशियाई टीम बन गई।

Quick Links