3 Indian Cricketers life from poor background to Luxurious life: भारत में अन्य खेलों के बजाय क्रिकेट के चाहने वाला ज्यादा है। भारतीय क्रिकेटर्स अपने फैंस के दिल में बसते है। टी20 विश्व कप 2024 में भारत ने शानदार जीत हासिल की। हर तरफ भारतीय टीम का स्वागत किया गया। सभी खिलाड़ियों की वाह-वाही हो रही है। वहीं भारतीय टीम ने टी20 विश्व कप 2024 में अच्छी खासी कमाई भी कर ली।लेकिन इस खिलाड़ियों का जीवन इतना आसान नहीं रहा जितना फैंस को लगता होगा। कुछ क्रिकेटर्स ऐसे भी रहें जिन्होंने बचपन में गरीबी की मार झेली है। लेकिन अपने जज्बे और जुनून के आगे उन्होंने गरीबी को टिकने नहीं दिया। इसी कड़ी में ऐसे तीन भारतीय क्रिकेटर्स के बारें में बताएंगे। जिन्होंने गरीबी को अपने हावी नहीं होने दिया और आज करोड़ो के मालिक बन गए है।मोहम्मद सिराजमोहम्मद सिराज का जन्म 13 मार्च 1994 को हैदराबाद में हुआ था। वह मुस्लिम परिवार से आते है। मोहम्मद के पिता मोहम्मद गौस एक ऑटो रिक्शा चालक थे और उनकी मां शबाना बेगम एक हाउसवाइफ हैं। मोहम्मद ने अपने बचपन में बहुत गरीबी देखी। लेकिन उनके पिता का सपना था कि वह एक क्रिकेटर बने। सिराज जिस परिवार से आते हैं उस वक्त उनके लिए क्रिकेट खेलना आसान नहीं था। फिर भी मोहम्मद ने अपनी मेहनत और संघर्ष से पिता का सपना और परिवार का नाम रोशन कर किया और आज आलिशान जिंदगी जी रहे हैं। View this post on Instagram Instagram Postउमेश यादवभारतीय टीम के धुरंधर तेज गेंदबाज उमेश यादव का जन्म 25 अक्टूबर 1987 को हुआ था। आज उमेश यादव के करोड़ों फैंस हैं। उमेश यादव का परिवार मूल रूप से यूपी के देवरिया जिले के रहने वाले हैं। उमेश यादव काफी गरीब परिवार में पैदा हुए थे। बचपन से ही उमेश यादव ने छोटी-छोटी चीजों के लिए संघर्ष किया है। उमेश के पिता कोयले के खदान में काम किया करते थे। लेकिन कोयला खदान में नौकरी के चलते वो यूपी से नागपुर आ गए। उमेश के पिता चाहते थे कि उमेश पढ़ाई लिखाई करे, लेकिन आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण वह उमेश को नहीं पढ़ा सके। View this post on Instagram Instagram Postउमेश की कद-काठी अच्छी होने के कारण उनके पिता उन्हें पुलिस या सेना का जवान बनाना चाहते थे, लेकिन उमेश यादव पर बचपन से ही क्रिकेटप्रेमी थे। वह अपने दोस्तों के साथ प्रतिदिन क्रिकेट खेलने जाया करता था। और आज उमेश धुरंधर गेंदबाजों में से एक है। भले ही बचपन में गरीबी की मार झेली हो लेकिन आज आलिशान जिंदगी जी रहे हैं।मोहम्मद शमीमोहम्मद शमी का जन्म 3 सितंबर 1990 को उत्तर प्रदेश के अमरोह के सहसपुर गांव में हुआ था। उनका पूरा नाम मोहम्मद शमी अहमद है। मोहम्मद शमी के पिता तौसिफ अली अहमद एक किसान थे। और मोहम्मद शमी के चार भाई -बहन थे। बड़ा परिवार और आय के कम स्त्रोत की वजह से मोहम्मद शमी मे बचपन में काफी संघर्ष झेला।वहीं शमी के पिता अपने जमाने में फास्ट बॉलिंग किया करते थे। 15 साल की उम्र में मोहम्मद शमी के पिता ने उनकी प्रतिभा को पहचाना और उन्हें मुरादाबाद के क्रिकेट कोच बदरुद्दीन सिद्दीकी के पास ट्रेनिंग कराई। शमी ने अपनी मेहनत से पिता सपना पूरा किया। गरीबी से उठकर आज करोड़ो के मालिक बन गए हैं।