Virat Kohli Fan Cry Viral Video: टी20 विश्व कप 2024 जीतने के बाद भारतीय टीम 4 जुलाई को बारबाडोस से वापस भारत लौटी। भारत पहुंचते ही टीम भव्य स्वागत किया गया। इसके बाद विजेता टीम के स्क्वाड ने नई दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात की। टी20 विश्व कप की जीत का जश्न मनाते हुए मेगा रोड शो निकाला। इस दौरान खिलाड़ियों और ट्रॉफी को देखने के लिए मुंबई में फैंस का जमावड़ा लगा। इसके बाद सभी खिलाड़ियों को वानखेड़े स्टेडियम में फैंस के सामने सम्मानित भी किया गया।
स्टेडियम में टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने तिरंगा लेकर परेड भी की। इस दौरान वंदे मातरम की गूंज थी और फैंस के साथ-साथ सभी खिलाड़ी भी इसे गा रहे थे। इस दौरान विराट कोहली और हार्दिक पांड्या सबसे आगे थे।
हालांकि, रोड परेड के दौरान सभी फैंस अपने फेवरेट खिलाड़ी से मिलने के परेशान थे। क्रिकेट प्रेमियों के लिए अपने क्रिकेटर से मिलना किसी सपने का पूरा होने जैसा होता है। वहीं एक फैन विराट कोहली की एक झलक को तरस गया और इसके बाद वह बेहद ही भावुक होकर रोता नजर आया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा बटोर रहा है।
बच्चे की तरह रोया फैन
दरअसल, भारतीय टीम ने वानखेड़े स्टेडियम पहुंचने से पहले ओपन बस में रोड शो किया था। उस दौरान टीम इंडिया के स्क्वाड के सभी खिलाड़ी खड़े होकर फैंस की प्रशंसा स्वीकार करते नजर आए, साथ ही उन्हें टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी भी दिखाई। हालांकि, इतनी भीड़ में इस फैन का दिल टूट गया, क्योंकि वह अपने पसंदीदा खिलाड़ी विराट कोहली को नहीं देख पाया और इसी वजह से बच्चे की तरफ रोते नजर आया।
फैन के रोने पर सोशल मीडिया पर आये रिएक्शंस
(ऐसा दिखता है देख ले)
(विराट का नाम उपयोग कर है, भीड़ में फंस के चोट लगी है इसको)
(भाई ये असली फैन... लेकिन मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मैंने अपना हाथ कोहिल के कंधे पर रखा और 4 नवंबर 2009 को हैदराबाद के उप्पल स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से पहले ऑल द बेस्ट किया। वह क्रिकेट में काफी आगे बढ़ गए हैं। अब ऐसा कर पाना संभव नहीं)
(अगर मैं उन्हें नहीं देख पाता तो मैं भी ऐसा ही करता, लेकिन भगवान का शुक्र है कि आखिरकार मैं उन्हें देख सका।)