#2 वीरेंदर सहवाग
गंभीर के लंबे समय तक सलामी जोड़ीदार वीरेंदर सहवाग ने अपना अंतिम अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने के कुछ समय बाद संन्यास ले लिया। वास्तव में, गंभीर और सहवाग अंतर्राष्ट्रीय करियर का एक समान अंत था, क्योंकि दोनों ही अपने करियर के आखिरी समय पर बल्लेबाजी में अच्छा प्रदर्शन करने में नाकामयाब रहे थे। सहवाग ने अपना आखिरी मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2013 में खेला था।
सहवाग ने अक्टूबर 2015 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की। उन्होंने 104 टेस्ट मैचों में 23 टेस्ट शतकों के साथ 8586 रन बनाए और एकदिवसीय मैचों में 15 शतकों के साथ 8273 रन बनाए। वहीं 19 टी 20 में उन्होंने 394 रन बनाए।
#1 प्रवीण कुमार
प्रवीण कुमार के पास नई गेंद के साथ ऑउटस्विंग और इनस्विंग कराने की गजब की काबिलियत थी। 2008 में ऑस्ट्रेलिया में खेली गयी कॉमनवेल्थ बैंक सीरीज के फ़ाइनल में प्रवीण ने शानदार गेंदबाजी की थी और भारत के फ़ाइनल जीतने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। चोट और अधिक गुस्से की वजह से वो ज्यादातर टीम से बाहर रहे। प्रवीण ने अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच 2012 में खेला था और इसके कई सालों बाद अक्टूबर 2018 में संन्यास की घोषणा की थी।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।