3 भारतीय क्रिकेटर जिन्होंने दो रीति-रिवाज से रचाई शादी, एक का हो चुका तलाक

दिनेश कार्तिक
दिनेश कार्तिक और शिवम दुबे की तस्वीर (photo credit: instagram/dubeshivam,,dk00019)

3 Indian cricketers who got married with Two customs: क्रिकेट जगत की प्रेम कहानियां हमेशा ही सुर्खियों में रहती हैं। किसी ने अपने धर्म से अलग धर्म में प्यार किया तो किसी को दूसरे देश में अपना हमसफर मिला। वहीं कुछ क्रिकेटर्स ऐसे भी हैं जिन्होंने अपने प्यार के खातिर अपनी जाति,अपना धर्म तक बदल दिया है। आपने कई क्रिकेटर्स की प्रेम कहानियां सुनी होंगी, जिन्होंने अपने प्यार के मजहब की दीवार को भी तोड़ दिया।

लेकिन आज आपको ऐसे क्रिकेटर्स की प्रेम कहानियों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने अपनी दूसरे मजहब में प्यार किया, लेकिन अपने पार्टनर का भी सम्मान किया। इन क्रिकेटर्स ने अपनी धर्म से शादी तो रचाई ही साथ ही अपने पार्टनर के धर्म से भी शादी रचाई।

इन क्रिकेटर्स ने दो रीति-रिवाज से रचाई शादी

3.दिनेश कार्तिक और दीपिका पल्लीकल

दिनेश कार्तिक ने अपनी गर्लफ्रेंड दीपिका पल्लीकल से दो रीति रिवाजों से शादी रचाई थी, दिनेश कार्तिक ने दीपिका पल्लीकल से 18 अगस्त 2015 में शादी की थी। दिनेश कार्तिक और दीपिका ने एक बार क्रिश्चिन तौर तरीके शादी की थी, फिर हिंदू रीति- रिवाज से शादी रचाई थी।

2.शिवम दुबे और अंजुम खान

भारतीय क्रिकेटर शिवम दुबे ने साल 2021 में अपनी गर्लफ्रेंड अंजुम खान से शादी की थी। शिवम हिंदू धर्म से हैं, जबकि अंजुम मुस्लिम धर्म से हैं। इस वजह से शिवम ने अपनी शादी दोनों धर्मों के रीति-रिवाजों से की थी। शिवम और अंजुम ने शादी से पहले एक साल तक एक-दूसरे को डेट किया था। शादी के एक साल बाद शिवम दुबे और अंजुम खान ने एक बेटे का स्वागत किया था।

1.हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक

हार्दिक पांड्या ने नताशा स्टेनकोविक से दो रीति- रिवाजों से शादी रचाई थी। 14 फरवरी, 2023 को हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक ने हिंदू धर्म से शादी रचाई थी और फिर ईसाई रीति-रिवाज से शादी की थी। हालांकि इन सबके बाद भी हार्दिक पांड्या की शादी ज्यादा समय तक चल नहीं पाई थी। इसी साल (2024) की शुरुआत में दोनों के अलग होने की खबर आने लगी थी, साल के बीच में ही दोनों ने एक पोस्ट के जरिए तलाक की घोषणा कर दी थी।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications