#1 शिखर धवन
टी20 क्रिकेट के लिहाज से शिखर धवन के लिए साल 2019 काफी बेकार साबित हुआ। इसके अलावा चोट ने भी शिखर धवन को टीम से बाहर रहने पर मजबूर किया। इसका परिणाम यह हुआ कि केएल राहुल को उनकी जगह टीम में ओपनिंग करने का मौका मिला और राहुल ने उन मौकों को भुनाया भी।
पिछले साल घरेलू क्रिकेट के दौरान चोटिल होने के बाद धवन ने श्रीलंका के खिलाफ हुई टी20 सीरीज में टीम में वापसी की थी। हालांकि इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई वनडे सीरीज के दौरान एक बार फिर से धवन चोटिल हुए और उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर होना पड़ा। जबकि केएल राहुल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में लाजवाब प्रदर्शन किया और मैन ऑफ द सीरीज रहे। राहुल के इस लाजवाब प्रदर्शन के चलते अब धवन के लिए टी20 टीम में वापसी कर पाना बेहद चुनौतीपूर्ण होगा।
बताते चलें कि धवन ने अपने टी20 अंतर्राष्ट्रीय करियर में अभी तक 61 मैचों में 28.35 की औसत से कुल 1588 रन बनाए हैं।