3 भारतीय तेज गेंदबाज जिन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं 

चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ ज़हीर खान और उमेश यादव का प्रदर्शन
चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ ज़हीर खान और उमेश यादव का प्रदर्शन

IPL इतिहास में अभी तक गेंदबाजों के नाम बहुत सारे रिकॉर्ड्स बने हैं। क्रिकेट के खेल में हर गेंदबाज की एक पसंदीदा टीम होती है, जिसके खिलाफ वो सबसे ज्यादा विकेट लेता है। आईपीएल में भी कुछ ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्हें किसी खास टीम के खिलाफ विकेट लेने में सबसे ज्यादा मजा आता है।

IPL 2022 में भी भारत के तेज गेंदबाज उमेश यादव ने चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ एक बार फिर विकेट लेकर इस बात को साबित किया है। आइए हम आपको अपने इस आर्टिकल में बताते हैं कि चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ भारत के किन तीन तेज गेंदबाजों ने सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं।

नोट - इस आर्टिकल में आईपीएल और चैंपियन लीग टी20 के भी आंकड़े शामिल हैं

3 भारतीय तेज गेंदबाज जिन्होंने चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं

#3 उमेश यादव - 14 विकेट

उमेश यादव - 14 विकेट (Image - IPL)
उमेश यादव - 14 विकेट (Image - IPL)

उमेश यादव को चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ विकेट लेना काफी रास आता है। उमेश ने 2010 से 2022 के बीच अभी तक 16 पारियों में कुल 14 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनका औसत 30.35 और इकोनॉमी 7.72 रही है। उमेश ने चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ कुल 55 ओवर में 455 रन खर्च किए हैं। उनका सीएसके के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 15 रन देकर 2 विकेट लेने का रहा है।

#2 जहीर खान - 16 विकेट

जहीर खान - 16 विकेट (Image - BCCI)
जहीर खान - 16 विकेट (Image - BCCI)

जहीर खान (Zaheer Khan) ने 2008 से 2015 के बीच चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ 13 मैच की 12 पारियों में 16 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनका औसत 22.06 और इकोनॉमी 7.67 रही है। ज़हीर ने चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ 46 ओवर में 353 रन दिए हैं और उनका सबसे अच्छा प्रदर्शन 17 रन देकर 4 विकेट लेना रहा है।

#1 विनय कुमार - 19 विकेट

विनय कुमार - 19 विकेट (Image - BCCI)
विनय कुमार - 19 विकेट (Image - BCCI)

इस लिस्ट में सबसे ऊपर विनय कुमार (Vinay Kumar) का नाम आता है। विनय कुमार ने 2008 से 2018 के बीच चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ 19 मैचों की 18 पारियों में 26.89 की औसत और 9.67 की इकोनॉमी रेट से 19 विकेट लिए हैं। इस दौरान विनय ने 52.5 ओवर में 511 रन खर्च किए हैं। सीएसके के खिलाफ उनका सबसे अच्छा प्रदर्शन 40 रन देकर 4 विकेट लेना रहा है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar