इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की शुरुआत अप्रैल 2008 में हुई, अभी तक क्रिकेट की सबसे बड़ी लीग के 12 सीजन हो चुके हैं और मुंबई इंडियंस ने अभी तक सबसे ज्यादा 4 बार खिताब पर कब्जा किया है। आईपीएल में कप्तान का योगदान काफी अहम होता है, क्योंकि फटाफट क्रिकेट में खेल काफी तेजी से आगे बढ़ता है और इसी वजह से कप्तानों को कुछ अलग करना ही पड़ता है।
रोहित शर्मा, महेंद्र सिंह धोनी, गौतम गंभीर यह कुछ ऐसे कप्तान हैं, जिनका रिकॉर्ड आईपीएल में काफी शानदार रहा है। रोहित 4 बार, धोनी 3 बार और गौती 3 बार अपनी टीम को खिताबी जीत दिला चुके हैं। हालांकि कुछ भारतीय खिलाड़ी ऐसे भी रहे, जोकि अपनी टीम को एक बार फिर अंतिम 4 तक नहीं पहुंचा पाए।
यह भी पढ़ें: 6 मौके जब भारतीय टीम ने आखिरी गेंद पर टी20 अंतर्राष्टीय मुकाबला जीता
इस आर्टिकल में हम उन्हीं 3 भारतीय खिलाड़ियों की बात करने वाले हैं, जो आईपीएल में कभी भी अपनी टीम को सेमीफाइनल/प्लऑफ में नहीं पहुंचा पाए।
#) जहीर खान
भारतीय टीम के दिग्गज गेंदबाज जहीर खान आईपीएल में कई टीमों का हिस्सा रहे हैं। वो मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली डेयलडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) के लिए खेले हैं। वो 2016 और 2017 में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान थे।
जहीर खान ने दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी 23 मुकाबलों में की, जिसमें से टीम को 10 मैचों में जीत दिलाई और 13 में टीम को हार मिली। 2016 और 2017 दोनों ही सीजन में दिल्ली की टीम छठे स्थान पर रही थी।