आईपीएल 2020 आखिरकार सफल रहा और हर किसी ने इसका लुत्फ़ उठाया। मैदान पर खिलाड़ियों ने आईपीएल का आनन्द उठाया, तो टीवी पर दर्शकों ने जमकर आनन्द उठाया। खिलाड़ियों ने अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी का उम्दा प्रदर्शन करते हुए आईपीएल में लोगों की दिलचस्पी बनाए रखी और कोरोना वायरस महामारी के समय यह मनोरंजन ख़ासा काम आया। आईपीएल से मनोरंजन की अपेक्षा तो की जा सकती है और की जाती रही है।
मुंबई इंडियंस ने खिताबी जीत हासिल की, तो चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम प्लेऑफ़ से पहले बाहर हो गई। कभी-कभी ऐसा समय आता है, तभी कोई टीम खराब प्रदर्शन करती है। आईपीएल में मुंबई इंडियंस की टीम ने पिछले दो सालों से लगातार जीत दर्ज की है। पिछली बार इस टीम ने चेन्नई को पराजित किया, तो इस बार दिल्ली कैपिटल्स का नम्बर आ गया। इस बार पूरा टूर्नामेंट ही मुंबई इंडियंस के आस-पास ही घूमता रहा। इस टीम का खेल बाकी टीमों के मुकाबले काफी ज्यादा उम्दा रहा। कुछ टीमों के खिलाड़ियों ने काफी प्रभावित करने वाला काम किया और कई अवॉर्ड भी जीते। केएल राहुल, कगिसो रबाडा, जसप्रीत बुमराह आदि खिलाड़ियों के नाम इसमें शामिल है। इन सबके बीच कुछ दिग्गज खिलाड़ी ऐसे रहे हैं जिन्हें पूरे सीजन में एक बार भी मैन ऑफ़ द मैच का अवॉर्ड नहीं मिला। तीन दिग्गजों के बारे में यहाँ बताया गया है।
3 दिग्गज इस आईपीएल में मैन ऑफ़ द मैच से रहे दूर
महेंद्र सिंह धोनी
चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का प्रदर्शन टीम की तरह खराब रहा और इस आईपीएल में उनके बल्ले से रन नहीं निकले। महेंद्र सिंह धोनी ने कुल 14 मुकाबले खेले लेकिन वह 200 रन बना पाए। इस दौरान उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 47 रन रहा। इस तरह उन्हें मैन ऑफ़ द मैच एक बार भी नहीं मिला। टीम का प्रदर्शन भी खराब रहा था।
हार्दिक पांड्या
हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस के हार्ड हिटर हैं और यह हर बार उन्होंने दिखाया भी है। पांड्या ने इस आईपीएल में तगड़ी स्ट्राइक रेट से रन बनाए। हालांकि बेहतरीन बल्लेबाजी के बाद भी वह मैन ऑफ़ द मैच प्राप्त नहीं कर पाए। इस आईपीएल में हार्दिक पांड्या ने कुल 14 मुकाबलों में 281 रन बनाए और नाबाद 60 रन उनका उच्च स्कोर रहा। पांड्या का स्ट्राइक रेट 180 के करीब रहा।
ऋषभ पन्त
इस तूफानी बल्लेबाज का बल्ला इस बार खामोश ही रहा। हालांकि मुंबई के खिलाफ उन्होंने फाइनल मैच में जरुर कुछ रन बनाए लेकिन बाकी मौकों पर उन्हें रन बनाते हुए नहीं देखा गया। ऋषभ पन्त ने कुल 14 मैचों में एक अर्धशतक के साथ कुल 343 रन बनाए और मैन ऑफ़ द मैच पाने में नाकाम रहे।