#2 पॉली उमरीगर बनाम वेस्टइंडीज, 1962
1962 के वेस्टइंडीज दौरे पर पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में भारतीय खिलाड़ी पॉली उमरीगर ने वेस्टइंडीज की पहली पारी में 107 रन खर्च करते हुए 5 विकेट हासिल किए थे। इसके अलावा भारत की दूसरी पारी में उन्होंने 172 रनों की नाबाद पारी खेली थी। हालांकि इस मैच में शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के बावजूद उमरीगर टीम को हार से नहीं बचा पाए थे।
#3 रविंद्र जडेजा बनाम श्रीलंका, 2022
अन्य दो भारतीय खिलाड़ियों ने विदेशी सरजमीं पर यह उपलब्धि हासिल की थी, लेकिन रविंद्र जडेजा ने भारत में खेलते हुए मोहाली के मैदान पर पहली पारी में 150 से अधिक रनों की पारी खेली और गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट भी चटकाए। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ मोहाली में खेले गए पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में 175 रनों की नाबाद पारी खेली। इसके अलावा श्रीलंका की पहली पारी में गेंदबाजी करते हुए 41 रन खर्च करके 5 विकेट भी चटकाए।