India vs South Africa 1st T20I: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच एक बार फिर से टक्कर होने वाली है। इस बार टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका में चार मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है, जिसकी शुरुआत 8 नवंबर से डरबन में होनी है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम कुछ दिन पहले ही दक्षिण अफ्रीका पहुंच गई और सीरीज के लिए तैयारियों में भी जुट गई। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के कारण कई प्रमुख खिलाड़ियों को दक्षिण अफ्रीका में खेले जाने वाले टी20 मैचों के लिए नहीं चुना गया है। इसी वजह से कुछ युवा खिलाड़ियों की किस्मत चमक गई और उन्हें टीम इंडिया में एंट्री मिल गई।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग 11 पर भी सभी की नजर होने वाली है। वैसे तो ज्यादातर नियमित खिलाड़ी ही खेलते नजर आएंगे लेकिन नए खिलाड़ियों में से भी किसी का डेब्यू हो सकता है। इसी को ध्यान में रखते हुए हम उन 3 भारतीय खिलाड़ियों का जिक्र करने जा रहे हैं, जिन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ डरबन में डेब्यू का मौका मिल सकता है।
3. विजयकुमार विशाक
भारतीय टीम ने अपने स्क्वाड में कर्नाटक के तेज गेंदबाज विजयकुमार विशाक को जगह दी है। विजयकुमार आईपीएल में भी खेलते हैं और वह 2024 के सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्क्वाड का हिस्सा थे। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 30 टी20 मैचों में 42 विकेट झटके हैं और उनका इकॉनमी रेट भी 9 से कम है। ऐसे में इस गेंदबाज को डेब्यू का मौका मिल जाए तो इसमें कोई हैरानी नहीं होनी चाहिए।
2. यश दयाल
आरसीबी के ही एक और तेज गेंदबाज यश दयाल को भी दक्षिण अफ्रीका के लिए चुनी गई टीम में शामिल किया गया है। यश को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में चुना गया था लेकिन वह अपना डेब्यू नहीं कर पाए थे। हालांकि, अब उन्हें छोटे फॉर्मेट की टीम में मौका मिला है। यश के पास स्विंग के साथ-साथ वेरिएशन भी गेंदबाजी में मौजूद हैं। उन्होंने आईपीएल 2024 में काफी प्रभावित भी किया था।
1. रमनदीप सिंह
ऑलराउंडर रमनदीप सिंह ने हालिया समय में काफी प्रभावित किया है और इसी वजह से उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए भी चुना गया है। रमनदीप के पास बल्लेबाजी में तेजी से रन बनाने की क्षमता है और गेंदबाजी में भी योगदान दे सकते हैं। इसके अलावा यह खिलाड़ी एक जबरदस्त फील्डर भी है। शिवम दुबे के बाहर हो जाने के कारण रमनदीप सिंह को पहले ही मैच में डेब्यू का मौका मिल सकता है।