IND vs SA T20I Series live telecast and streaming details: भारतीय टीम एक बार फिर से व्हाइट बॉल क्रिकेट में अपना जलवा दिखाने को तैयार है। इस बार भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 4 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। इसके लिए भारतीय खिलाड़ी कुछ दिन पहले ही दक्षिण अफ्रीका पहुंच चुके हैं और दोनों टीम के बीच 8 नवंबर से सीरीज का आगाज होना है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया टी20 क्रिकेट में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखने को देखेगी लेकिन दक्षिण अफ्रीका को भी घर पर हल्के में नहीं लिया जा सकता है। कप्तान एडेन मार्करम की नजर टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में मिली हार का गम भुलाने पर होगी। इस सीरीज के मैचों का भारत में कैसे मजा उठा सकते हैं, इसकी जानकारी हम आपको आगे देंगे।
भारत के कई सीनियर खिलाड़ी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रहेंगे, इसी वजह से एक युवा टीम ही दक्षिण अफ्रीका में खेलती नजर आने वाली है। इनमें से कुछ के पास अपने अच्छे प्रदर्शन से जगह पक्की करने का सुनहरा अवसर है।
IND vs SA T20I सीरीज के मैच कब और कहां होंगे?
जैसा कि हमने ऊपर आपको वेन्यू के बारे में बताया अब हम बता रहे हैं कि कौन सा मैच कब और किस वेन्यू पर होना है। 8 नवंबर को भारतीय टीम अपने अभियान का आगाज डरबन में करेगी। इसके बाद, जीकेबरहा में 10 नवंबर को दूसरा टी20 होगा। तीसरा टी20 मैच 13 नवंबर को सेंचुरियन में और चौथा व आखिरी टी20 15 नवंबर को जोहानसबर्ग में होगा। सीरीज का दूसरा मैच भारतीय समानुसार शाम 7:30 बजे से शुरू होगा, जबकि शेष तीन मैच रात 8:30 बजे से होंगे।
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका सीरीज का लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग कहां देखें?
IND vs SA के बीच टी20 सीरीज के मुकाबलों का लाइव टेलीकास्ट स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर होगा। ऐसे में फैंस टीवी पर इस चैनल पर मजा ले सकते हैं। वहीं लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर होगी और आप ऐप या वेबसाइट के माध्यम से मुकाबलों को देख सकते हैं। स्ट्रीमिंग के लिए आपको अलग से कोई सब्सक्रिप्शन भी लेना नहीं पड़ेगा।