India vs South Africa T20I Series: भारत और दक्षिण अफ्रीका एक बार फिर से आमने-सामने आने को तैयार हैं। इस बार टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका गई है, जहां उसे मेजबान देश के खिलाफ चार मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। इस सीरीज की शुरुआत इसी महीने की 8 तारीख से होनी है, जबकि आखिरी मैच 15 नवंबर को खेला जाना है। दोनों टीम के बीच आखिरी बार टक्कर जून में वेस्टइंडीज में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के दौरान हुई थी, जहां भारत ने रोमांचक अंदाज में फाइनल जीतकर दक्षिण अफ्रीका का खिताब जीतने का सपना तोड़ दिया था। ऐसे में कप्तान एडेन मार्करम हार का गम भारत को सीरीज हराकर कुछ हद तक कम करना चाहेंगे।
भारत ने अपनी आखिरी टी20 सीरीज घरेलू सरजमीं पर बांग्लादेश के खिलाफ खेली थी और तीनों ही मैच शानदार अंदाज में जीतते हुए विरोधी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया था। वहीं, दक्षिण अफ्रीका को अपनी आखिरी टी20 सीरीज में आयरलैंड के खिलाफ बराबरी से संतोष करना पड़ा था। ऐसे में हालिया प्रदर्शन के आधार पर भारत का पलड़ा भारी कहा जा सकता है। आखिरी बार जब टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका में टी20 सीरीज खेली थी तब तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर रही थी, क्योंकि पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चार मैचों की टी20 सीरीज का शेड्यूल
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम 8 नवंबर को डरबन के मैदान पर सीरीज का आगाज करेगी। इसके बाद दूसरा मैच 10 नवंबर को जीकेबरहा में खेला जाएगा। वहीं तीसरा मैच 13 नवंबर को सेंचुरियन और चौथा मैच 15 नवंबर को जोहानसबर्ग में होना है। सीरीज के दूसरे टी20 को छोड़कर अन्य मैच भारतीय समयानुसार रात 8:30 बजे से शुरू होंगे। जबकि दूसरा मैच शाम 7:30 से होना है।
T20I सीरीज के लिए भारत और दक्षिण अफ्रीका का स्क्वाड
भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार, आवेश खान, यश दयाल
दक्षिण अफ्रीका: एडेन मार्करम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएत्जी, डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसेन, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), पैट्रिक क्रूगर, केशव महाराज, डेविड मिलर, मिहलाली मपोंगवाना, नकाबा पीटर, रयान रिकेलटन, एंडिल सिमलेन, लूथो सिपाम्ला, ट्रिस्टन स्टब्स