India vs Bangladesh 3rd T20I report: भारत ने बांग्लादेश का टेस्ट सीरीज के बाद, टी20 में भी सूपड़ा साफ कर दिया और तीन मैचों की टी20 सीरीज 3-0 से अपने नाम की। हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को कोई मौका नहीं दिया और एकतरफा 133 रन के अंतर से जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में 297/6 का रिकॉर्ड स्कोर बनाया, जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम पूरे ओवर खेलकर 164/7 का ही स्कोर बना पाई। संजू सैमसन को धमाकेदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
भारतीय टीम ने बनाया अपना सबसे बड़ा टोटल
टॉस जीतकर भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी लेकिन अभिषेक शर्मा कुछ खास नहीं कर पाए और 4 रन बनाकर तीसरे ही ओवर में आउट हो गए। इसके बाद, संजू सैमसन और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बांग्लादेशी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए स्कोर को 196 तक पहुंचा दिया। सैमसन ने अपना पहला टी20 इंटरनेशनल शतक बनाया और 47 गेंदों में 11 चौके व आठ छक्के की मदद से 111 रन बनाकर आउट हुए। सूर्यकुमार ने अर्धशतक बनाया और उनके बल्ले से 35 गेंदों में 75 रन की पारी आई। आखिरी में हार्दिक पांड्या और रियान पराग ने भी तूफानी पारियां खेली। हार्दिक ने 18 गेंद पर 47 रन बनाए, जबकि रियान के बल्ले से 13 गेंद पर 34 रन आए। बांग्लादेश की तरफ से तंजीम हसन साकिब सबसे सफल गेंदबाज रहे और उन्होंने तीन विकेट लिए।
भारत ने रनों के लिहाज से दर्ज की अपनी तीसरी सबसे बड़ी T20I जीत
लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की पारी शुरुआत से ही लड़खड़ा गई और विशाल स्कोर का पीछा करने के दबाव में तेजी से रन बनाना चाहा लेकिन पावरप्ले में ही तीन विकेट गंवा दिए। लिटन दास और तौहीद हृदय ने कुछ जबरस्त शॉट खेले, जिससे स्कोर 100 के पार पहुंचा। लिटन ने 25 गेंदों में 42 रन बनाए, जबकि तौहीद ने अर्धशतक जड़ा और 42 गेंद पर 63 रन बनाकर पारी में टॉप स्कोरर रहे। इतने बड़े स्कोर के सामने बांग्लादेश की टीम कभी मुकाबले में नजर नहीं आई और आखिरी में भारत ने रनों के लिहाज से अपनी तीसरी सबसे जीत दर्ज करने में सफलता हासिल की। टीम इंडिया के लिए रवि बिश्नोई ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।