3 Indians Players to watch out in T20 World Cup: आईपीएल 2024 अब अपने अंतिम पड़ाव पर आ गया है, 26 मई को खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले से इसका समापन होगा। हालाँकि, इसके बाद भी क्रिकेट फैंस के रोमांच में कोई कमी नहीं होगी क्योंकि 2 जून से टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन शुरू हो जायेगा। इस तरह खासकर भारतीय खिलाड़ियों को आराम करने के लिए सिर्फ 5 दिन का समय मिलेगा।भारतीय क्रिकेट टीम अपने अभियान की शुरुआत 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलते हुए करेगी। मेन इन ब्लू ने 2013 के बाद से आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीता है, लेकिन इस बार उसके पास टाइटल जीतने का बेहतरीन मौका है। टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुने गए भारतीय टीम के स्क्वाड में शामिल कई खिलाड़ी आईपीएल के मौजूदा सीजन में जबरदस्त फॉर्म में हैं और पूरी उम्मीद है कि वे इसे मेगा इवेंट में भी जारी रखेंगे। इस आर्टिकल में हम उन 3 भारतीय खिलाड़ियों के बारे में जिक्र करेंगे जो आईपीएल 2024 की तरह टी20 वर्ल्ड कप में भी जलवा बिखेर सकते हैं।ये 3 भारतीय खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में धमाल मचा सकते हैं3. संजू सैमसन View this post on Instagram Instagram Postराजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन के लिए यह आईपीएल सीजन अभी तक काफी जबरदस्त रहा है और वह अपनी टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाज को 15 मैचों में 52.10 की औसत और 155.52 के स्ट्राइक रेट से 521 रन बनाये हैं। टी20 वर्ल्ड कप से पहले सैमसन को फॉर्म देखकर भारतीय फैंस काफी खुश हैं। सैमसन पहली बार टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेंगे।2. जसप्रीत बुमराह आईपीएल के मौजूदा सीजन में भले ही मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन काफी शर्मनाक रहा, लेकिन टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह एक बार फिर अपने दमदार प्रदर्शन की बदौलत लाइम लाइट लूटने में सफल रहे। बुमराह ने 13 मुकाबलों में 20 विकेट हासिल किये। बुमराह ने पॉवरप्ले के साथ-साथ डेथ ओवरों में भी बल्लेबाजों पर जमकर कहर बरपाया। अब फैंस को टी20 वर्ल्ड कप में भी उनसे इसी तरह का प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।1. विराट कोहली View this post on Instagram Instagram Postविराट कोहली आईपीएल 2024 में जबरदस्त फॉर्म में हैं। अब तक खेले 15 मैचों में कोहली ने 741 रन बनाये हैं जिसमें उनका औसत 61.75 और 154.69 का रहा है। अगर भारत को इस बार टी20 वर्ल्ड कप का टाइटल जीतना है, तो उसमें कोहली के फॉर्म का इसी तरह से जारी रहना बेहद जरुरी है। कोहली के फॉर्म को देखकर विरोधी टीम के गेंदबाज अभी से खौफ हैं।