#1. हरभजन सिंह
भारत के सर्वश्रेष्ठ स्पिनरों में से एक रह चुके, टर्बनेटर हरभजन सिंह ने 2016 में भारतीय टीम के लिए अपना आखिरी मैच खेला था। हरभजन ने 90 के दशक के आखिर में अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरूआत की थी और उनको टीम में लाने का श्रेय पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को जाता है। उन्होंने अभी तक 103 टेस्ट मैचों में 417 और 236 वनडे मैचों में 269 वनडे विकेट हासिल किये हैं।
भज्जी ने विश्व कप 2011 में नौ मैचों में सिर्फ नौ विकेट लिए थे, जिसके बाद उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा। हालांकि उसके बाद उन्होंने वापसी की लेकिन गिरती फिटनेस और खराब फॉर्म की वजह से वह पिछले लगभग दो सालों से टीम में जगह नहीं बना पाए हैं।
इस बीच, कप्तान कोहली के युवा खिलाड़ियों को तरजीह दिए जाने से यह मुमकिन नहीं लगता कि भज्जी दोबारा भारतीय टीम का हिस्सा बन पाएंगे।
Get Cricket News In Hindi Here