3 भारतीय खिलाड़ी जो Champions Trophy 2025 के बाद वनडे फॉर्मेट से ले सकते हैं संन्यास

Bangladesh v India - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty
भारतीय टीम के यह खिलाड़ी संन्यास ले सकते हैं

Indian Players Who Could Retire From ODI : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल को लेकर गहमागहमी तेज हो गई है। अब यह मुकाबला शुरु होने में 24 घंटे से भी कम का वक्त बचा है। दोनों ही टीमें एक तरफ जहां अपनी-अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं तो वहीं दूसरी तरफ कई तरह की बयानबाजियां भी हो रही हैं। इसी कड़ी में ऐसी खबरें भी आ रही हैं कि भारतीय टीम के दो दिग्गज खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के बाद संन्यास ले सकते हैं। वैसे टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जो चैंपियंस ट्रॉफी के बाद वनडे फॉर्मेट को अलविदा कह सकते हैं।

Ad

हम आपको ऐसे ही तीन भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं जो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद वनडे से संन्यास ले सकते हैं।

3.रवींद्र जडेजा

दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा ने अभी तक भारत के लिए 203 वनडे मुकाबले खेले हैं। इस दौरान 2797 रन बनाने के अलावा 230 विकेट भी वो चटका चुके हैं। इससे पता चलता है कि उन्होंने कितना बेहतरीन ऑलराउंड खेल दिखाया है। जडेजा की उम्र हालांकि 36 साल हो चुकी है और जब तक अगला वनडे वर्ल्ड कप आएगा वो तब तक 38 साल के हो जाएंगे। इतनी उम्र में वर्ल्ड कप खेलना संभव नहीं होगा। ऐसे में हो सकता है कि जडेजा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद वनडे से संन्यास ले लें। वो टी20 फॉर्मेट को पहले ही अलविदा कह चुके हैं।

2.रोहित शर्मा

रोहित शर्मा भी फ्यूचर को ध्यान में रखते हुए वनडे फॉर्मेट को अलविदा कह सकते हैं। उनकी उम्र अभी 37 साल है और अगले वर्ल्ड कप तक वो करीब 40 के हो जाएंगे। ऐसे में उनके लिए उस वर्ल्ड कप में इस फिटनेस के साथ खेल पाना संभव नहीं होगा। रोहित शर्मा टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं और अब शायद वो केवल टेस्ट में ही खेलते हुए नजर आएं।

Ad

1.मोहम्मद शमी

मोहम्मद शमी अभी केवल 34 साल के हैं लेकिन फिटनेस की वजह से उनका करियर काफी प्रभावित हुआ है। वर्ल्ड कप 2023 के दौरान वो इंजरी का शिकार हुए थे और उन्हें इसी वजह से काफी लंबे समय तक बाहर रहना पड़ा था। मोहम्मद शमी की फिटनेस उनका साथ नहीं दे रही है और इसी वजह से वो इस फॉर्मेट को अलविदा कह सकते हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications