अंतरराष्ट्रीय स्तर की क्रिकेट में किसी भी खिलाड़ी के लिए पहला मुकाबला बहुत ही अहम होता है। हर खिलाड़ी अपनी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करके टीम में अपनी जगह सुनिश्चित करना चाहता है। अपने पहले मुकाबले में हर खिलाड़ी नर्वस होता है क्योंकि उसके ऊपर अच्छा प्रदर्शन करने का सबसे ज्यादा दबाव होता है। एक बल्लेबाज के तौर पर हर बल्लेबाज अपने डेब्यू मुकाबले में अधिक से अधिक रन बनाना चाहता है।
डेब्यू करने वाले खिलाड़ी पर सब की नजर होती है और अगर ऐसे में खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करता है तो उसके लिए बहुत लाभदायक होता है। भारत के लिए खेलते हुए कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपने पहले मुकाबले में सबका ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया है।
यह भी पढ़ें - भारत के लिए टेस्ट, वनडे और टी20 में विकेट लेने वाले सबसे युवा खिलाड़ी
इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज हम आपको तीन ऐसे भारतीय खिलाड़ियों के बारे मे बताने वाले हैं जिन्होंने तीनों प्रारूपों में अपने डेब्यू मुकाबले में सबसे ज्यादा स्कोर किया है।
#1 टेस्ट - शिखर धवन
भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने 2010 में भारत के लिए अपना डेब्यू किया था हालांकि उस वक्त वह वनडे टीम का ही हिस्सा थे। शिखर धवन ने अपना पहला टेस्ट मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मार्च 2013 में मोहाली में खेला था और अपने पहले ही मैच में धवन ने टेस्ट में डेब्यू करने वाले बल्लेबाज द्वारा सबसे तेज शतक जड़ दिया। धवन ने मात्र 174 गेंदों में 187 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी।
शिखर धवन ने भारत के लिए अब तक कुल 34 टेस्ट मुकाबले खेले हैं और 40.6 की औसत के साथ 2315 रन बनाने में सफल रहे हैं। शिखर धवन द्वारा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 187 रन की पारी आज भी भारतीय टीम के खिलाड़ी द्वारा टेस्ट क्रिकेट के डेब्यू मैच में सर्वाधिक स्कोर है।
#2 वनडे क्रिकेट - केएल राहुल
भारत के लिए तीनों प्रारूपों में अलग-अलग बल्लेबाजी क्रम पर खेलते हुए केएल राहुल लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं।
2016 में जिंबाब्वे के खिलाफ अपना पहला वनडे मुकाबला खेलने वाले केएल राहुल ने शतक के साथ अपने वनडे करियर का आगाज किया था। 159 रन का लक्ष्य का पीछा करते हुए सलामी बल्लेबाज के तौर पर उतरे राहुल ने 115 गेंद पर नाबाद 100 रन बनाए थे और डेब्यू मुकाबले में यह किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा वनडे क्रिकेट का सर्वाधिक स्कोर है।
#3 टी20 अंतरराष्ट्रीय - अजिंक्य रहाणे
टेस्ट के भारतीय उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने अगस्त 2011 में भारत के लिए अपना पहला टी-20 मुकाबला खेला था।
इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में खेले गए अपने पहले टी20 मुकाबले में रहाणे ने 49 गेंदों में 61 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी और यह किसी भी भारतीय द्वारा टी20 क्रिकेट के अपने डेब्यू मुकाबले का सर्वाधिक स्कोर है।