3 भारतीय खिलाड़ी जो भारत की सबसे ज्यादा टेस्ट जीतों का हिस्सा रहे हैं 

सचिन तेंदुलकर और चेतेश्वर पुजारा
सचिन तेंदुलकर और चेतेश्वर पुजारा

साल 1932 में अपना पहला टेस्ट मैच खेलने वाली भारतीय टीम के बारे में तब किसी ने नहीं सोचा होगा कि विदेशियों के इस खेल में भारत को इतनी कामयाबी मिलेगी और आगे चलकर टीम का दबदबा होगा। भारतीय टीम ने अभी तक टेस्ट फॉर्मेट में कुल 548 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान भारत ने 159 मैच जीतने में कामयाबी हासिल की है। भारतीय टीम ने अपनी पहली टेस्ट जीत 1952 में इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में दर्ज की थी। भारतीय टीम आज के दौर में टेस्ट प्रारूप की सबसे मजबूत टीमों में से एक बन चुकी है, जिसे घर पर और बाहर दोनों ही जगह चुनौती देना आसान काम नहीं है।

Ad

यह भी पढ़ें: 5 भारतीय खिलाड़ी जिन्हें टीम में शामिल किया गया लेकिन उन्हें कभी अंतिम एकादश में जगह नहीं मिली

भारत की टेस्ट में कामयाबी कई खिलाड़ियों ने अपना अहम योगदान दिया है। टीम के लिए कई खिलाड़ियों ने इस प्रारूप में शानदार प्रदर्शन भी किया और टीम की जीतों में हिस्सा भी रहे। किसी भी खिलाड़ी को अपनी टीम की ज्यादा से ज्यादा जीत का हिस्सा बनना अच्छा लगता है। जब आप जीत का हिस्सा बनते हैं तो खुद का भी विश्वास बढ़ता है और प्रदर्शन भी निखरता है। इस आर्टिकल में हम उन 3 भारतीय खिलाड़ियों के बारे में चर्चा करने जा रहे हैं, जो भारत की सबसे ज्यादा टेस्ट जीतों का हिस्सा रहे।

3 भारतीय खिलाड़ी जो भारत की सबसे ज्यादा टेस्ट जीतों का हिस्सा रहें

#3 चेतेश्वर पुजारा (48)

चेतेश्वर पुजारा
चेतेश्वर पुजारा

2010 में भारत के लिए अपने टेस्ट करियर की शुरुआत करने वाले चेतेश्वर पुजारा अपने डेब्यू के बाद से ही भारत की टेस्ट फॉर्मेट में अहम कड़ी बने हुए हैं। पुजारा अपने ही अंदाज से बल्लेबाजी करते हैं और टीम के बल्लेबाजों को दूसरे छोर से खुलकर खेलने की आजादी देते हैं।

Ad

पुजारा नंबर 3 पर भारत के लिए एक भरोसेमंद विकल्प हैं। पुजारा ने अभी तक भारत के लिए 83 मुकाबले खेले हैं और इस दौरान वह भारत की 48 टेस्ट जीत का हिस्सा बन चुके हैं। भारत की चेन्नई टेस्ट जीत के साथ ही पुजारा ने लक्ष्मण के 47 टेस्ट जीतों के हिस्सा बनने की कामयाबी को पीछे छोड़ दिया।

#2 राहुल द्रविड़ (

राहुल द्रविड़
राहुल द्रविड़

चेतेश्वर पुजारा से पहले भारत के लिए टेस्ट प्रारूप में पूर्व भारतीय बल्लेबाज राहुल द्रविड़ एक अहम हिस्सा थे। द्रविड़ ने अपने करियर में भारत को कई शानदार मैच जितवाए और भारत की कई शानदार जीतों का वो हिस्सा भी रहे। 1996 में भारत के लिए टेस्ट डेब्यू करने वाले राहुल द्रविड़ सचिन के बाद इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा कामयाबी हासिल करने वाले बल्लेबाज हैं। द्रविड़ ने अपने टेस्ट करियर में 13 हजार से भी ज्यादा रन बनाये। भारत के लिए 164 टेस्ट मुकाबले खेलने वाले द्रविड़ 56 बार भारत की टेस्ट जीत का हिस्सा रहे।

Ad

#1 सचिन तेंदुलकर (72)

सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर

भारत के लिए रिकॉर्ड 200 टेस्ट मैच खेलने वाले सचिन तेंदुलकर अपने टेस्ट करियर के दौरान भारतीय क्रिकेट के उतार-चढ़ाव को बखूबी देखा है। क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन ने भारतीय टीम की सबसे ज्यादा टेस्ट जीतों का हिस्सा बनने की उपलब्धि हासिल की है। सचिन अपने टेस्ट करियर के दौरान भारत की 72 टेस्ट जीतों का हिस्सा रहे हैं। सचिन के नाम टेस्ट में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड भी दर्ज है, जो उनके शानदार प्रदर्शन का गवाह है।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications