India's main players spot in danger: भारतीय टीम में जगह बनाना हमेशा ही मुश्किल रहा है और आईपीएल के आने के बाद से खिलाड़ियों में काफी ज्यादा प्रतिस्पर्धा हो गई है। अब हर एक पोजीशन के कई विकल्प मौजूद हैं, इसी वजह से हर प्लेयर को अपनी जगह बचाने के लिए निरंतर खेल दिखाना जरूरी हो गया है। कुछ ऐसा ही हाल टीम इंडिया के टी20 स्क्वाड में देखने को मिल रहा है। भारत के पास टी20 के खिलाड़ियों का जबरदस्त पूल है। कई प्रमुख खिलाड़ी पिछले कुछ समय से टी20 टीम का हिस्सा नहीं हैं लेकिन फिर भी भारतीय टीम को लगातार सफलता मिल रही है।
रिप्लेसमेंट के रूप में चुने गए खिलाड़ियों ने टी20 टीम में मिले मौकों को अच्छी तरह भुनाया है और इसी वजह से अब मुख्य प्लेयर्स के लिए वह मुश्किल का सबब बन गए हैं, क्योंकि अब उनकी वापसी आसान नहीं होगी। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 3 खिलाड़ियों का जिक्र करने जा रहे हैं जिनके लिए भारतीय टी20 टीम में रिप्लेसमेंट प्लेयर्स ने मुश्किल खड़ी कर दी है।
3. कुलदीप यादव के लिए वरुण चक्रवर्ती बने खतरा
चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव ने आखिरी बार भारत के लिए टी20 मैच वर्ल्ड कप फाइनल के रूप में पिछले साल खेला था। इसके बाद उन्हें टी20 टीम में मौका नहीं मिला और अब वरुण चक्रवर्ती उनके लिए बड़ा खतरा बन चुके हैं। वरुण ने जब से वापसी की तब से वह लगातार कहर बरपा रहे हैं और मुख्य स्पिनर के रूप में अपनी जगह लगभग पक्की कर चुके हैं। ऐसे में कुलदीप के लिए वापसी की राह आसान नहीं होने वाली है।
2. यशस्वी जायसवाल के लिए अभिषेक शर्मा ने खड़ी की मुश्किल
यशस्वी जायसवाल एक समय टी20 में नियमित रूप से खेल रहे थे लेकिन पिछले कुछ समय से वह भी भारत के लिए सबसे छोटे फॉर्मेट में नहीं खेले हैं। उनकी जगह अभिषेक शर्मा को मौका मिल रहा है और यह खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से लगातार सभी को प्रभावित कर रहा है। अभिषेक के पास शुरुआत से ही तेजी से रन बटोरने की क्षमता है और इसका ताजा उदाहरण हमें इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 में देखने को मिला। ऐसे में अब यशस्वी को वापसी के लिए अभिषेक शर्मा की चुनौती से पार पाना होगा।
1. ऋषभ पंत के लिए संजू सैमसन ने मुश्किल की वापसी की राह
ऋषभ पंत को टेस्ट फॉर्मेट में जितनी सफलता मिली है, उतनी वनडे और टी20 में नहीं मिली। इसके बावजूद भारत ने लगातार इस खिलाड़ी पर टी20 में भरोसा जताया। हालांकि, अब संजू सैमसन के रूप में टीम इंडिया को एक जबरदस्त विकेटकीपर बल्लेबाज मिल चुका है। सैमसन को अब नियमित रूप से मौके मिल रहे हैं और वह बतौर ओपनर धमाल मचा रहे हैं। पिछले साल उन्होंने इस फॉर्मेट में भारत के लिए तीन शतक भी जड़े। ऐसे में साधारण रिकॉर्ड वाले पंत के लिए टी20 टीम में वापसी आसान नहीं होगी।