#) युवराज सिंह (12 गेंदों में vs इंग्लैंड)
भारत और इंग्लैंड के बीच 2007 टी20 वर्ल्ड कप में सुपर 8 का मुकाबला 19 सितंबर को खेला गया था। भारतीय टीम के लिए यह करो या मरो का मुकाबला था। इस मैच में भारत को वीरेंदर सहवाग और गौतम गंभीर ने जबरदस्त शुरुआत दिलाई थी। युवराज सिंह 17वें ओवर में बल्लेबाजी करने आए थे। युवी ने ना सिर्फ 12 गेंदों में अर्धशतक लगाते हुए विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया।
इसके साथ ही उन्होंने स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 6 छक्के भी लगाए थे। भारत ने अंत में इस मैच को 18 रनों से जीता था और बाद में टी20 वर्ल्ड कप को जीता भी था। आपको बता दें कि युवी ने इसके अलावा 20 गेंदों में दो बार टी20 अंतरराष्ट्रीय में अर्धशतक भी लगाया है।
Edited by Narender