भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच 4 मैचों के टेस्ट सीरीज की शुरुआत 5 फरवरी से होगी। दोनों टीमों के बीच 4 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मुकाबले खेले जाएंगे। भारतीय टीम हाल ही में ऑस्ट्रेलिया को उन्हीं के घर में 2-1 से टेस्ट सीरीज में हराकर आ रही है। ऐसे में भारतीय टीम के हौंसले काफी बुलंद होंगे और उन्हें टेस्ट सीरीज जीतने के लिए फेवरिट माना जा रहा है।
भारत की टीम अपनी पूरी स्ट्रेंथ के साथ मैदान में उतरेगी। कप्तान विराट कोहली टीम में वापस आ गए हैं। इसके अलावा इशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह की भी वापसी हुई है। ऐसे में कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि भारतीय टीम को हराना इंग्लैंड के लिए आसान नहीं होगा।
ये भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस टीम के लिए महज 16 साल की उम्र में चुना जाना काफी बड़ी बात थी - कुलदीप यादव
वैसे तो भारतीय फैंस चाहेंगे कि टीम का हर एक खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन करे लेकिन कुछ चुनिंदा प्लेयर ऐसे होंगे जिनका परफॉर्मेंस काफी मायने रखेगा और इनके ऊपर सबकी निगाहें होंगी। हम आपको इस आर्टिकल में उन 3 दिग्गज खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिनके प्रदर्शन के ऊपर इंग्लैंड सीरीज के दौरान सबकी निगाहें होंगी। आइए जानते हैं कौन-कौन से प्लेयर इस लिस्ट में हैं।
3 भारतीय खिलाड़ी जिनके प्रदर्शन पर इंग्लैंड सीरीज के दौरान सबकी निगाहें होंगी
1.ऋषभ पंत
ऋषभ पंत ने भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जबरदस्त पारियां खेली। सिडनी टेस्ट मैच में उन्होंने 97 रन बनाए थे और सबका यही मानना था कि अगर वो क्रीज पर होते तो भारतीय टीम वो मुकाबला जीत जाती। हालांकि ब्रिस्बेन में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में 89 रनों की नाबाद पारी खेलकर उन्होंने टीम को एक ऐतिहासिक जीत दिलाई।
ऋषभ पंत अपनी ताबड़तोड़ बैटिंग के लिए जाने जाते हैं और एक बार फिर उनसे उसी तरह के परफॉर्मेंस की उम्मीद सबको होगी। कह सकते हैं कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान सबकी उम्मीदें ऋषभ पंत से सबसे ज्यादा होंगी। पंत अपनी ताबड़तोड़ बैटिंग से टीम को जीत दिला सकते हैं।
ये भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जो आईपीएल 2021 के दौरान अपनी पुरानी टीमों में वापस लौट सकते हैं