3 Indian players flop in T20 World Cup 2024: आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 52 मुकाबलों के बाद अब नॉकआउट चरण की शुरुआत होने जा रही है, जिसके तहत सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। मौजूदा संस्करण के सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली चार टीम में भारत का नाम भी शामिल है, जिसने बिना एक भी मैच गंवाए टॉप 4 का सफर तय किया है। टीम इंडिया ने ग्रुप स्टेज में आयरलैंड, पाकिस्तान और यूएसए को हराया था। वहीं, सुपर 8 में अफगानिस्तान, बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया को मात देकर ट्रॉफी की तरफ अपने कदम मजबूती के साथ बढ़ा दिए हैं।
भारत को अब सेमीफाइनल में इंग्लैंड से भिड़ना है लेकिन उससे पहले टीम के लिए कुछ खिलाड़ी बोझ साबित हो रहे हैं। इस लिस्ट में विराट कोहली जैसा दिग्गज बल्लेबाज भी शामिल है, जो अभी तक अपने प्रदर्शन से छाप छोड़ने में नाकाम रहा है। वहीं, शिवम दुबे और रविंद्र जडेजा भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं। इनके ख़राब प्रदर्शन का खामियाजा भारत को भुगतना पड़ सकता है।
ये 3 भारतीय खिलाड़ी हो रहे लगातार फ्लॉप
3. शिवम दुबे
आईपीएल 2024 में तूफानी बल्लेबाजी के कारण शिवम दुबे को टीम इंडिया के टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड में जगह मिली थी। उम्मीद थी कि दुबे आईपीएल की तरह ही वर्ल्ड कप में भी बीच के ओवरों में छक्कों की बारिश करेंगे और तेजी से रन बनाएंगे लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हुआ है। उन्होंने ज्यादातर मौकों पर निराश किया है और तेजी से रन भी बटोरने में नाकाम रहे हैं। उनके बल्ले से 6 मैच में 107.07 के स्ट्राइक रेट से 106 रन आए हैं, जिसमें 3 चौके और 6 छक्के शामिल हैं।
2. रविंद्र जडेजा
इस लिस्ट में दूसरा नाम अनुभवी ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा का है। जडेजा से सभी को काफी उम्मीदें थी लेकिन उन्होंने अपने प्रदर्शन से अभी तक निराश ही किया है। बल्लेबाजी में वह कुछ खास नहीं कर पा रहे हैं, जबकि गेंदबाजी में भी कप्तान रोहित शर्मा का भरोसा उनके ऊपर कम हो गया है। जड्डू ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अभी तक 6 मैच में 16 रन बनाए हैं और सिर्फ 1 विकेट चटकाया है।
1. विराट कोहली
भारत के लिए सबसे बड़ी निराशा विराट कोहली साबित हुए हैं, जिनके आईपीएल 2024 के जबरदस्त फॉर्म के कारण सभी को धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीद थी लेकिन अभी तक ऐसा देखने को नहीं मिला है। कोहली ज्यादातर मैच में शुरुआत में ही आउट हो गए और जिनमें टिकने में कामयाब रहे, अपनी शुरुआत का फायदा उठाकर बड़ी पारी नहीं खेल पाए। उनके बल्ले से 6 मैच में सिर्फ 66 रन आए हैं, जिसमें दो डक भी शामिल हैं।