भारत (Indian Cricket Team) और ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए सीरीज का आगाज 17 दिसंबर से हो चुका है। पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने कमाल का प्रदर्शन किया और 8 विकेट से जीत हासिल की। पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया की टीम बड़ा स्कोर नहीं बना पाई थी। इसके बावजूद गेंदबाजों ने दूसरी पारी में भारत को महज 36 रन पर ऑल आउट कर दिया। भारतीय टीम के खराब बल्लेबाजी के कारण कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ी टीम में मौजूद कुछ खिलाड़ियों को लेकर कड़े फैसले की बात कर रहे हैं और अगर भारत यह सीरीज हारती है तो टीम से कई खिलाड़ियों की छुट्टी हो सकती है।
पहले टेस्ट मैच में एक-दो बल्लेबाजों को छोड़कर सभी बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों के सामने बेबस नजर आये। इस दौरे में टीम ने खराब दौर से गुजर रहे कुछ खिलाड़ियों को पहले टेस्ट में मौका दिया लेकिन वो खिलाड़ी मौका नहीं भुना पाए। कप्तान विराट कोहली अब इस दौरे में खेलते हुए नहीं दिखेंगे , ऐसे में इन खिलाड़ियों को प्रदर्शन करना ही होगा।
यह भी पढ़े: AUS v IND - ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 3 भारतीय बल्लेबाज
इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 भारतीय खिलाड़ियों के बारे में चर्चा करने जा रहे हैं, जिन्हें इस दौरे में खराब प्रदर्शन का खामियाजा टेस्ट टीम में जगह खोकर उठाना पड़ सकता है:
#3 हनुमा विहारी
2018 में इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टेस्ट टीम के लिए डेब्यू करने वाले हनुमा विहारी पिछले काफी समय से टीम के लिए नियमित रूप से खेल रहे हैं । विहारी ने अब तक अपने करियर में भारत के लिए 10 टेस्ट मैच खेले हैं। इसमें से एक मैच को छोड़कर विहारी ने अपने सभी मैच विदेशों में ही खेले हैं। विहारी पिछले काफी समय से टीम के लिए नंबर 6 पर छोटी-छोटी पारियां खेल रहे हैं लेकिन ऑस्ट्रेलिया में इस तरह का प्रदर्शन भारतीय टीम के लिए फायदेमंद साबित नहीं होगा। विराट की गैरमौजूदगी में अगर विहारी मौकों को नहीं भुनाते हैं तो इन्हें टीम से बाहर किया जा सकता है।