भारत के तीन खिलाड़ी जो आने वाले समय में बन सकते हैं दूसरे विराट कोहली

Nikky
विराट कोहली
विराट कोहली

विराट कोहली वर्तमान में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज है. उनके शानदार प्रदर्शन के दम पर भारतीय टीम ने कई मैच जीते हुए हैं। उन्होंने 11,500 से भी ज्यादा वनडे रन बहुत कम समय में ही बना लिए है। अब उनकी नजरे सचिन तेंदुलकर के सबसे ज्यादा रन के रिकॉर्ड को तोड़ने में लगी हुई है।

आज हम तीन ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बात करने जा रहे हैं, जो आने वाले समय में भारत के दूसरे विराट कोहली बन सकते हैं।

जिस तरह विराट कोहली वर्तमान में भारतीय टीम को अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर जीत दिला रहे हैं। उसी तरह यह तीन खिलाड़ी भी भविष्य में भारत को अपने शानदार प्रदर्शन से जीत दिला सकते हैं।

यह भी पढ़ें : Hindi Cricket News: युवराज सिंह के अलावा किसी अन्य भारतीय खिलाड़ी को टी20 लीग में खेलने के लिए नहीं दिया जाएगा NOC

पृथ्वी शॉ

पृथ्वी शॉ
पृथ्वी शॉ

पृथ्वी शॉ की कप्तानी में भारत ने साल 2018 में अंडर-19 विश्व कप जीता था। अब उन्होंने भारत की सीनियर टेस्ट टीम में भी जगह बना ली है। हालांकि, अबतक उन्हें भारत की वनडे टीम में खेलने का मौका नहीं मिला है, लेकिन यह बात निश्चित है, कि वह जल्द ही भारत की वनडे और टी-20 टीम में भी खेलते हुए नजर आयेंगे।

जिस तरह विराट कोहली ने अबतक भारतीय टीम की सेवा की है। उसी तरह पृथ्वी शॉ में भी काबिलियत है कि वह भी भारतीय टीम की अपनी शानदार बल्लेबाजी के साथ सेवा कर सकते हैं।

हालांकि, वर्तमान समय पृथ्वी शॉ के लिए अच्छा नहीं है। वह डोपिंग के आरोपों के चलते 8 महीने का प्रतिबंध झेल रहे हैं, लेकिन उम्मीद है, कि वह बैन हटने के बाद भारतीय टीम में जगह बनाएंगे और शानदार प्रदर्शन कर भारतीय टीम को जीत दिलाएंगे।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।

शुभमन गिल

शुभमन गिल
शुभमन गिल

शुभमन गिल के खेलना का अंदाज विराट कोहली जैसा ही है। वह विराट कोहली के तरह ही काफी शानदार और आकर्षक शॉट्स खेलते है। वह विराट के तरह ही लम्बी पारियां खेलने के लिए पहचाने जाते हैं।

उन्होंने भारत की वनडे टीम से खेल भी लिया है, लेकिन वह अबतक अपने खेले 2 वनडे मैचों में सफल नहीं रहे हैं। लेकिन शुभमन गिल के टैलंट को देखकर यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा, कि वह आने वाले समय में भारत के दूसरे विराट कोहली बन सकते हैं।

रियान पराग

रियान पराग
रियान पराग

मात्र 17 साल की उम्र में ही रियान पराग ने अपनी प्रतिभा का लोहा पूरी दुनिया को मनवा दिया है। उन्होंने आईपीएल में इस साल राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया था।

उनकी बल्लेबाजी की तारीफ़ कई क्रिकेट दिग्गजों ने की थी। मात्र 17 साल की उम्र में उनकी शानदार बल्लेबाजी को देखते हुए कहा जा सकता है, कि वह भी आने वाले समय में भारत के लिए दूसरे विराट कोहली साबित हो सकते हैं।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma