भारतीय क्रिकेटरों के विदेशी क्रिकेट लीग में खेलने को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बड़ा बयान दिया है। बीसीसीआई का कहना है कि विदेश में टी20 लीग में खेलने के लिए हर भारतीय खिलाड़ी को NOC नहीं प्रदान किया जाएगा। वहीं युवराज सिंह के कनाडा में चल रही ग्लोबल टी20 लीग में खेलने पर भी बीसीसीआई का कहना है कि उनका मामला एक अपवाद है।
युवराज सिंह को ग्लोबल टी20 लीग में खेलने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र सौंप दिया गया है। युवराज सिंह के मामले को देखते हुए अन्य पूर्व भारतीय खिलाड़ियों ने भी यह आशंका जाहिर की थी कि उन्हें भी विदेशों में होने वाली टी20 लीग में खेलने के लिए एनओसी मिल जाएगा लेकिन अब बीसीसीआई ने अपना रुख साफ कर दिया है।
इस मामले में प्रशासकों की समिति का कहना है कि युवराज सिंह का मामला अपवाद था और वह किसी और को इस तरह की एनओसी नहीं देगा। इस समिति के एक सदस्य ने यह भी कहा है, ‘युवराज सिंह का मामला अलग है। वह अपवाद है, हम किसी और अन्य खिलाड़ी को विदेशी लीग में खेलने की अनुमति नहीं देंगे। हमने इस मुद्दे पर चर्चा की है और फैसला किया है कि इस पर कोई कार्रवाई करने की जरूरत नहीं है।’
यह भी पढ़ें : Hindi Cricket News : एम एस धोनी ने लद्दाख में मनाया स्वतंत्रता दिवस
वहीं सीओए के इस फैसले पर खुद बीसीसीआई के अधिकारियों ने भी हैरानी जताई है और कहा है कि एक खिलाड़ी को एनओसी देने के बाद आखिर नियम कैसे बदल सकता है। बीसीसीआई के अधिकारियों की ओर से कहा गया है कि फैसले में निरंतरता होनी चाहिए और सबके लिए समान होना चाहिए। बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा है, ‘निरंतरता नाम की भी कोई चीज होती है और वह इस समय बिल्कुल भी नहीं है। जब खिलाड़ियों के करियर की बात आती है, तो उसमें मनमाना रवैया नहीं चल सकता।’
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।