Hindi Cricket News : भारतीय टीम के कोच के चयन को लेकर कपिल देव ने दिया बड़ा बयान

कपिल देव
कपिल देव

भारतीय टीम का अगला मुख्य कोच कौन होगा और सहायक स्टाफ में किसको जगह मिलेगी। इस फैसले का निर्णय तीन सदस्यों वाली क्रिकेट सलाहकार समिति तो करना है। जिसमें पूर्व कप्तान और महान क्रिकेटर कपिल देव के अलावा अंशुमान गायकवाड़ शांता रंगास्वामी भी शामिल हैं। तीन सदस्यों वाली यह समिति ही फैसला करेगी कि भारत का अगला कोच कौन बनेगा।

हालांकि उससे पहले यह समिति इस पद के लिए आए हुए तमाम आवेदनों पर विचार और विश्लेषण करेगी। इस बेहद दबाव वाले कार्य के निर्णय के दौरान भी भारत के पूर्व कप्तान बेहद शांत स्वभाव में दिख रहे हैं। वहीं जब उनसे इस चयन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘दबाव क्या होता है, यह कठिन कार्य नहीं है। यह तभी कठिन होता है, जब आप अपनी जिम्मेदारियों को ठीक तरह से नहीं निभाते।’

यह भी पढ़ें : Hindi Cricket News : टीम इंडिया का मुख्य कोच बनने की दौड़ में शामिल हुआ यह बड़ा नाम

उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान इस तथ्य को भी ज्यादा महत्व देने से मना कर दिया है, जिसमें यह कहा गया था था कि भारत के वर्तमान कप्तान विराट कोहली रवि शास्त्री का ही अगले मुख्य कोच के रूप में समर्थन कर रहे हैं। कपिल ने कहा है, ‘उनकी (कोहली) की राय और सभी की राय का सम्मान किया जाना चाहिए।

इसके साथ ही कपिल देव ने भारत के विश्वकप 2019 से बाहर होने के बाद कप्तान कोहली और उपकप्तान रोहित शर्मा के बीच हुए अनबन की खबरों को भी सिरे से नकार दिया। उन्होंने कहा है कि यह चिंता का कारण नहीं होना चाहिए। भारत के पूर्व महान आलराउंडर कपिल देव ने कहा, ‘मैदान के बाहर मतभेद हो सकते हैं लेकिन जब आप मैदान पर खेलते हैं, तो सभी की निगाहें आप पर होती हैं, इसलिए केवल खेल पर ध्यान देना चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘मैं मैदान के बाहर इस बात चीज को महसूस करता हूं कि खेल के प्रति सोच और दृष्टिकोण में अंतर हो सकता है लेकिन जब आप खेल रहे हों, तो आपका केवल एक ही उद्देश्य होना चाहिए, कि हम किस तरह मैच जीत सकते हैं। यही सबसे महत्वपूर्ण है।’

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
App download animated image Get the free App now