भारतीय टीम के अगले कोच के चयन को लेकर गठित की गयी तीन सदस्यों की कमेटी के हेड कपिल देव ने इसी समिति की एक और सदस्य शांता रंगास्वामी के उस बयान पर सहमति जताई है, जिसमें उन्होंने कहा था कि विराट कोहली की कोच के चयन को लेकर राय का सम्मान करना चाहिए।
यह भी पढ़े: भारतीय टीम के मुख्य कोच के उम्मीदवार रॉबिन सिंह ने रहाणे और रायडू को लेकर दिया बड़ा बयान
हालांकि विश्व कप जीतने वाली टीम के कप्तान कपिल देव ने कहा की उनकी समिति अपनी योग्यता के अनुसार अपना काम करेगी। कपिल देव इससे पहले भारतीय महिला क्रिकेट टीम के कोच के चयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के दौरे पर जाने से पहले मीडिया को संभोधित करते हुए कहा था कि, उन्हें बहुत ख़ुशी होगी अगर रवि शास्त्री दोबारा कोच के रूप में चुने जाते हैं।
कपिल देव ने 'भारत गौरव' के सम्मान प्राप्त करने से पहले मीडिया से बात करते विराट कोहली के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "वो उनकी राय है और हमें सभी की राय का सम्मान करना चाहिए।"
कपिल देव को ईस्ट बंगाल के सर्वश्रेष्ठ सम्मान भारत गौरव से नवाजा गया। हालांकि फैंस ने कपिल देव से इस सम्मान को ना लेने की गुहार लगायी थी।
भारतीय टीम के विश्व कप 2019 के सेमीफाइनल से बाहर होने के बाद क्रिकेट प्रशंसक और कुछ दिग्गजों ने रवि शास्त्री के कोच होने पर सवाल उठाये हैं। हालांकि रवि शास्त्री का कार्यकाल विश्व कप के साथ ही समाप्त हो गया था, लेकिन बीसीसीआई ने वेस्टइंडीज के दौरे की वजह से उनके कार्यकाल में 45 दोनों की बढ़ोत्तरी कर दी है।
मुख्य कोच के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 30 जुलाई थी और रिपोर्ट्स के अनुसार बीसीसीआई के पास मुख्य कोच के लिए लगभग 2000 से भी ज्यादा आवेदन आये हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा की कपिल देव की अध्यक्षता वाली समिति रवि शास्त्री को ही चुनती है या फिर किसी नए चेहरे को मौका देगी।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।